राधाकृष्ण मंदिर में सजेगी सुंदर झांकियां

– सावन झूलोत्सव की तैयारियाँ आरम्भ 

नागपुर :- वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर वृन्दावन धाम में सावन मास के उपलक्ष्य में सावन झूलोत्सव 7 अगस्त से २२ अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा। वर्ष भर इस झूलोत्सव का श्रद्धालु बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। झूलात्सव में इस वर्ष भी निराली व विशेष आकर्षक सुन्दर झांकी प्रस्तुत की जाएगी। श्रद्धालु विविध प्रकार की पौराणिक झाँकियों का आनंद ले सकेंगे। उत्सव के लिए मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है । झूलोत्सव में प्रतिदिन सुबह भगवान श्री राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक व शाम को 6 बजे झूले की पूजा- अर्चना, आरती होगी । सभी भक्तों को शाम 6.30 बजे से 10 बजे तक झूले के दर्शन का लाभ प्राप्त होगा। मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया कि भक्तों को बारिश से बचाव के लिए की वॉटर प्रूफ भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। सभी भक्तों से दर्शन लाभ लेने का निवेदन किया है।

आयोजन की तैयारी में संयोजक मुरारीलाल अग्रवाल सहसंयोजक मुकेश खंडेलवाल, नारायण सारडा, सुधीरकुमार केडिया, मधुसूदन सारडा, ओमप्रकाश लड्ढा, गिरिराज बियानी, गोविन्द बाहेती, हरीश राठी, शांतिलाल सूचक, ऋषि खुंगर, पुरुषोत्तम टावरी, ओमप्रकाश मालपानी, शिवकुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, रामुबाबू अग्रवाल, आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, प्रीतम बत्रा ( सीए ), प्रवेश लोहिया, जगदीश बिहानी, गोपाल केयाल, मनीष केयाल, नितिन ठक्कर, उत्कर्ष लोखंडे, हनी शर्मा, पुष्प पुनयानी, सुनील केसानं, विनोद अग्रवाल, राजेंद्र खेतान, श्यामसुंदर सारडा, किरण पोद्दार, रेखा जोशी, मोनू अग्रवाल, मिताली जोशी, शोभा मनियार, उषा सारडा, जयश्री बियाणी, रौशनी जुनेजा, डिंपल जुनेजा, गीता धूत, मंजू हुरकट, विजया सारडा, सीमा पोद्दार, उमादेवी केसान, सुधा काकानी, डॉली पोपली, शारदा अग्रवाल, संतोष पुनयानी, संध्या खेतान उर्मिला झाम, वर्षा कड़क, भावना केजरीवाल, मधु राठौड़, सुनीता राऊत, सुनीता अग्रवाल, मंजू शर्मा, रानू शाह, रेनू जायसवाल, रेणुका मदान, नंदिनी व्यास, कला कलंत्री, हीर शाह, त्रिशा रावल, पलक छाबरिया, निहार खुराना, अंजलि खतीजा, जान्हवी खतीजा, आंचल भोजवानी, लक्ष्मी बियाणी, रानो मदान, ऋतु खन्ना, रेनू मदान, सहित अन्य प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

डीपीएस मिहान ने ‘आंतरराष्ट्रीय व्याघ्र दिन’ साजरा केला

Thu Aug 1 , 2024
नागपूर :-डीपीएस मिहानने 29 जुलै 2024 (बुधवार) रोजी ‘आंतरराष्ट्रीय व्याघ्र दिन’ साजरा केला ज्यामुळे वाघांची घटती लोकसंख्या आणि जागतिक स्तरावर वाघांचे संवर्धन करण्याबाबत जागरुकता निर्माण करण्यात आली. एक विशेष असेंब्ली आयोजित केली गेली, जिथे मुलांनी वाघांबद्दल सुंदर विचार आणि आश्चर्यकारक तथ्ये सामायिक केली. विद्यार्थ्यांनी सक्रिय सहभाग घेतला, त्यामुळे संमेलन अधिक खास झाले. लुप्तप्राय प्रजातींवर अधिक भर देण्यासाठी आणि मुलांना अधिवासाचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com