पैनथर क्लब बना विजेता

– राजनांदगाँव की प्रतिष्ठा के अनुरूप हॉकी खेल का हो रहा विकास- अंजुम अल्वी

राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव के तत्वाधान मे सीनियर मॉर्निग हॉकी ग्रुप के द्वारा आयोजित सीनियर मॉर्निंग ग्रुप 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए फाइनल मैच मे पैनथर क्लब ने फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया। मैच के सुरुवात मे मुख्य अतिथि अंजुम अल्वी समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी पवन डागा, विकास तिवारी समाज सेवी एवं फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने मैदान के मध्य जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया एवं अपने उद्बोधन मे हॉकी खेल के हो रहे विकास की प्रसंशा की।

आज खेले गए रोमांचक मैच मे पैनथर क्लब ने युथ क्लब को 2 के मुकाबले 4 गोल से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। युथ क्लब की ओर से ज्ञानचंद जैन एवं अब्दुल कादिर कुरैशी ने गोल किया वही पैनथर क्लब से गुणवंत पटेल, पियूष वर्मा, मेहमूद खान एवं राहुल यादव ने किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किया गया एवं प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर शोभिता नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

आज के मैच में किशोर धिवर, रवि राव,अभिनव मिश्रा एवं अनीश रज़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

समापन समारोह एवं फाइनल मैच में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता,उपाध्यक्ष भूषण साव CSP अलेक्जेंडर कीरो,अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे सुश्री आशा थॉमस,प्रकाश शर्मा,अजय झा, नीलम चंद जैन, संजीव पटेल, पटेल, छोटे लाल,राजू रंगारी,शिवा चौबे,अब्दुल कादिर, प्रिन्स भाटिया,अखिलेश मिश्रा,घनश्याम सिंह,भागवत यादव, मदन यादव स्यामलाल यादव , चंदन भारद्वाज, महबूब खान, दिलीप रावत,विकाश वैष्णव, सचिन खोब्रागडे, योगेश द्विवेदी, महेंद्र सिंह ठाकुर,गुणवंत पटेल,कौशल देवांगन मोहम्मद जावेद,मनोज शर्मा, अरुण पांडेय, अखिलेश मिश्रा, घनश्याम सिंह आदि मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपालांच्या हस्ते महाराष्ट्र जन गौरव पुरस्कार प्रदान

Mon Jan 8 , 2024
– पुरस्काराने सामाजिक उद्यमशीलतेला प्रोत्साहन – राज्यापाल रमेश बैस मुंबई :- सामाजिक जबाबदारी आणि सामाजिक उद्यमशीलता अत्यंत महत्वाची आहे. समाजाच्या उन्नतीसाठी कार्य करणाऱ्या व्यक्तींचा गौरव होतो. पुरस्कारामुळे सामाजिक उद्यमशीलतेला प्रोत्साहन मिळते, असे प्रतिपादन राज्यपाल रमेश बैस यांनी यावेळी केले.https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 राजभवन येथे सपना सुबोध सावजी चॅरिटेबल ट्रस्टच्यावतीने ‘महाराष्ट्र जन गौरव’ पुरस्कार सोहळा आयोजित करण्यात आला होता. यावेळी राज्यपालांच्या हस्ते पुरस्कार विजेत्यांना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com