नागपूर – अंवति फाउंडेशन द्वारा दि १६/०८ /२०२२ को भारत की प्रथम स्वतंत्रता महिला सेनानी वीरांगना राणी अवंतिबाई लोधी इनके १९१ जयंती पर राजीव नगर हिंगना समाज भवन में आयोजित किया गया था कार्यक्रम और कार्यक्रम सफ़लता पूर्व संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित राहुल धन्नालाल नागपुरे (विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष लोधी अधिकार ज़न आंदोलन ) अंवति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, उपाध्यक्ष ताराचंद नागपुरे, सचिव कोमल मस्करे, कोषाध्यक्ष रूपराज नागपुरे, सहसचिव मनोज बरैया, सहकोषाध्यक्ष शैलेश सुलाखे, एव अंवति फाउंडेशन के सदस्य तुलसीभाऊ फुल्लारे, झाड़ू जी बसोने, मोती कंकरायने, योगी नागपुरे, सचिन वर्मा, बाबुदास लिल्हारे, सूरसेन पिछौरे, नारी शक्ति सरस्वती प्रहलाद वर्मा, श्रद्धा राहुल नागपुरे, दीपा रूपराज नागपुरे उपस्थित थे..
अंवति फाउंडेशन, नागपूर द्वारा वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जयंती मनाई..
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com