आसिफ रंगूनवाला को 2 करोड़ के प्रकरण में मिली अग्रिम जमानत

नागपूर :-तदर्थ सत्र न्यायधीश पवार ने उनसेन चौक स्थित स्मूनवाला बिल्डिंग में हुए शहर के सनसनीखेज आर्थिक अपराध में आरोपी आसिफ स्मूनवाला को अग्रिम जमानत दे दी है। एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता हरीभाऊ चंदराणा को 2 करोड़ रुपया देने पर आरटीजीएस द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में 3.2 करोड़ रुपया वापिस करने का वादा किया था। किंतु आरोपियों ने ऐसा न करते हुए शिकायतकर्जा के 2 करोड़ रुपए हजम कर लिए शिकायतकर्ता का कहना था कि एक आरोपी ने उसे बताया कि आसिफ रंमूनवाला ने अन्य आरोपियों के साथ मिल कर उसके साथ धोखा किया है। और 2 करोड़ रुपए हजम कर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्राथमिकी में आसिफ मनवाला को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोपी रंगूनवाला के अधिवक्ता रफीक एस. अकवानी ने अदालत को बताया कि भूलवाला बिल्डिंग आसिफ रंमूनवाला की है और उसने उक सत्येंद्र इंद्रजीत शुक्ला को नवंबर 2022 में किराए से ऑफिस दिया था आसिफ का शिकायतकर्ता तथा भगत एण्ड कंपनी के बीच हुए तेल-देन से कोई संबंध नहीं है। आरोपी को इस प्रकरण में झूठा फंसाया गया है। एफआईआर में भी शिकायतकर्ता ने माना है कि आसिफ स्मूनवाला उस बिल्डिंग का मालिक हैं और उसने इसे किराए से लिया था। एफआईआर में भी आरोपी के खिलाफ कुछ भी नहीं दिया गया है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने जांच में पुलिस को सहयोग देने व साध्य से बैठडाड न करने की शर्त पर 30 हजार रुपए के निजी मुचलके और इतने की ही जमानत पर आसिफ रंगूनवाला को अग्रिम जमानत दे दी है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपालांच्या हस्ते 'अहर्निशं सेवामहे' च्या हिंदी आवृत्तीचे प्रकाशन संपन्न 

Wed May 3 , 2023
जनकल्याण समितीचे कार्य निःस्वार्थ सेवेचा परिपाठ: राज्यपाल रमेश बैस मुंबई :-आपल्या स्थापनेपासून ५० वर्षांच्या काळात आरोग्य, शिक्षण, महिला व बाल कल्याण, रक्तपेढी, वस्ती परिवर्तन योजना यांसह वेगवेगळ्या क्षेत्रांमध्ये १८८० सेवा प्रकल्प राबविणाऱ्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समितीचे कार्य निःस्वार्थ सेवेचा परिपाठ आहे, असे प्रशंसोद्गार राज्यपाल रमेश बैस यांनी येथे काढले. रा. स्व. संघ जनकल्याण समितीच्या सुवर्ण महोत्सव पूर्तीनिमित्त संस्थेच्या ५० […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com