नागपुर :- दीपावली के साथ जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महोत्सव सोमवार को देशभर श्रद्धा, भक्ति के मनाया गया। अनेक जैन आचार्य, मुनि, साध्वियों के उपस्थिति में सुबह निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। महावीर स्वामी के वेदी के पास श्री निर्वाण क्षेत्र पूजा पं. अभिजीत बंड के निर्देशन में संपन्न हुई। निर्वाण क्षेत्र पूजन चंद्रकांत पलसापुरे परिवार ने संपन्न की। पूजा के बाद प्रथम निर्वाण लाडू अर्पित करने का सौभाग्य राहुल दानखेडे परिवार को प्राप्त हुआ। काकड आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्तों ने एक दूसरे को महावीर निर्वाण और दीपावली की बधाई दी.
मंदिर के अध्यक्ष दिलीप शिवनकर, आनंदराव नखाते, महामंत्री दिलीप राखे, प्रशांत मानेकर, सुधीर सिनगारे, प्रभाकर डाखोरे,विलास गिल्लरकर, दिनेश सावलकर, ऋषभ आगरकर, मनीष पिंजरकर, नितिन नखाते, आनंदराव सवाने, एन. के. पलसापुरे, सतीश मखे, चंद्रकांत सावलकर, सुरेश महात्मे, सुनील आगरकर, नितिन पलसापुरे उपस्थित थे।