नागपूर :- साहित्यधारा बहुउद्देश्यीय धर्मार्थ संगठन, छत्रपति संभाजीनगर ने कामठी की लघु उद्यमी वंदना दीपक रायबोले को अत्यधिक प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय ‘आदर्श महिला उपभोक्ता पुरस्कार’ देने की घोषणा की है।
साहित्यधारा बहुउद्देशीय धर्मार्थ संगठन चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. संघर्ष सावले ने उन्हें पत्र के माध्यम से जानकारी दी है । इस राज्य स्तरीय पुरस्कार का वितरण समारोह 5 मई 2024 को आइंस्टीन ऑडिटोरियम, एमजीएम यूनिवर्सिटी, छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित किया गया है।
कोरोना वायरस के दौरान अपने पति की असामयिक मृत्यु के बाद वंदना दीपक रायबोले ने बिना थके अपने गृह उद्योग के माध्यम से अपने जीवन को आत्मनिर्भर बनाया और समाज में एक आदर्श उद्यमी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार, हिरकणी पुरस्कार और ई. पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है और उनके काम के लिए आदर्श महिला उद्यमी पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह बात प्रेस विज्ञप्ति में कही गयी है.