– महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में मजबूत करने हेतु निष्ठा व पारदर्शिता से करेंगे सहयोग – इन्द्रनील नाईक
– चेंबर के Export-Import Summitको निर्यातकों का भव्य प्रतिसाद
नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स द्वारा नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु ECGC Ltd. के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार, दि. 20 दिंसबर 2024 को होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में शाम 6.30 बजे “Exporters-Importers Summit” का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में धनंजय मुडे (मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), इन्द्रनील नाईक (राज्यमंत्री, महाराष्ट्र) जिनका परिचय क्रमशः का परिचय चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र आहुजा तथा चेंबर के उपाध्यक्ष फारूक अकबानी ने दिया। साथ ही मुख्य अतिथी के रूप में स्नेहल ढोके ( Addition Director, DGFT, Nagpur), सदाशिव कुलकर्णी ( Deputy Comm., SGST, Nagpur) तेजराव पाचरणे ( Add. Commissioner, State GST, Nagpur), उपस्थित थे। इन सभी का चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक स्वप्निल अहिकर व सचिव सचिन पुनियानी ने शाॅल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष अतिथी के रूप में अनिल अहिरकर ( NCP, उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र), प्रशांत पवार ( NCP, शहर अध्यक्ष, नागपुर) उपस्थित थे।
साथ ही अतिथी के रूप में कार्यक्रम के Sponsors – ECGC Ltd. के Regional Manager राहुल, Branch Manager संतोष विश्नोई, Vishvesh Agromed Private Limited, के डायरेक्टर शांतनु पुराणिक, अनुराग पुराणिक, Mileage Logistic Pvt. Ltd. के प्रतिनिधी रमेश पोहाडे उपस्थित थे। जिनका चेंबर के विशेष आमंत्रित हरमन सिंग बावेजा तथा स्वागत चेंबर के सहसचिव राजवंतपाल सिंग तुली व शब्बार शाकिर ने किया।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि चेंबर की स्थापना वर्ष 1944 में हुई और चेंबर द्वारा अपने 80 वर्षो के कार्यकाल में व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों व परेशानियों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधान कराता है। इसीके तहत चेंबर एल.बी.टी. के मुद्दा जो कि आज भी व्यापारियों की परेशानियों का कारण बना हुआ है। इसके लिए चेंबर द्वारा मनपा के साथ मिलकर 2 बार एल.बी.टी. निवारण शिविर का आयोजन किया गया तथा हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा अजित पवार को पत्र भी लिखा गया है। आज वे इस मंच से पुनः महाराष्ट्र सरकार से एल.बी.टी. की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करते हुये इस विभाग को बंद करने का निवेदन करते है। साथ चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा इन्द्रनील नाईक को एल.बी.टी का प्रतिवेदन दिया गया।
महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री इन्द्रनील नाईक ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम उन्होंने इस कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित करने हेतु चेंबर को धन्यवाद दिया। आगे उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक परिवार से आते है साथ ही उनके परिवार द्वारा खेती-प्राथमिकता दी जाती रही हैं। जिस तरह प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2030 तक 3 Trillian करने का उद्देश्य रखा है जिसकी लिए भारत सरकार अग्रसर भी उसी महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी वर्ष 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को 1 Trillian करने का उद्देश्य रखा है जिसके लिए खेती के साथ-साथ व्यापार व आयात-निर्यात में वृद्धि करना होगा। उनकी पार्टी ने उन्हें आदेश दिया है कि 15 दिन में बार नागपुर उपस्थित होकर यहां की जनता के प्रश्न सुनना है। आगे उन्होंने कहा कि उनके दादा जी मा.स्वर्गीय वसंतराव नाईक जी हमेशा कहा करते थे कि सभी ने हमेशा अपने काम में ईमानदारी और पारदर्शिता रखना चाहिए और महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधी होने के नाते नागपुर की जनता को आश्वासन देते है कि उन्हें सरकार द्वारा जो भी विभाग मिलेगा वे उसमें निष्ठा और प्रतिबद्धता रखते हुये जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हुये जनता और व्यापारियों की समस्याओं को महाराष्ट्र शासन के समक्ष कर उन्हें हल कराने में पूरा सहयोग करेंगे विदर्भ व्यापार और आयात-निर्यात को बढ़ानें के लिए सरकार से हरसंभव सुविधाएं दिलाने का प्रयत्न करेंगे।
इस अवसर पर प्रशांत पवार ( NCP, शहर अध्यक्ष, नागपुर) ने अजित पवार (उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार) का पत्र रूपी संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें अजित पवार ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें मुख्य अतिथी बनने हेतु निमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके लिए नागपुर विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स का धन्यवाद। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विदर्भ के निर्यातको से संवाद करना उन्हें बहुत अच्छा लगता किंतु समय की व्यस्तता के कारण वे इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पा रहे है जिसके लिए उन्हें हृदय से खेद व्यक्त किया।
ECGC Ltd. के Regional Manager राहुल, ने अपने संबोधन में कहा कि ECGC Ltd. न केवल निर्यातकों को खरीरदार से भुगतान की गांरटी देता है कि वर्तमान में बैकों को भी निर्यातको से लोन अदायगी का गारंटी भी देता है। अब ECGC Ltd. से क्लेम से प्रक्रिया बहुत सरल हो चुकी है। अब तक ECGC Ltd. से 90% क्लेम का रिकार्ड रहा है। बहुत ही मुश्किल परिस्थतियों में ही में ECGC Ltd. का क्लेम रूकता है। ECGC Ltd. ने हाल ही में MSME के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार पहले साल का रू. 10 हजार का प्रीमियम भी निर्यातकों को बशर्ते वापस मिल जाता है। उन्होंने सभी निर्यातको से निवेदन किया आप समय पर प्रीमियम भरे, बेहतर गुणवत्ता वाली वस्तुओं का निर्यातक करे और अपने सभी दस्तावेज सही रखे तो म्ब्ळब् स्जकण् तो आपकों निर्यात में खरीददार से भुगतान की गांरटी देती है।
स्नेहल ढोके ( Addition Director, DGFT, Nagpur) ने अपने संबोधन में कहा कि आज का उपक्रम विदर्भ में निर्यात बढ़ाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। निर्यातकों के साथ निर्यात संबंधी विभागों के अधिकारी भी इस मंच मौजूद है। देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। किसी भी व्यापारी को अपने उत्पादन का निर्यात करने के लिए DGFT से IEC (Import Export Code) लेना आवश्यक होता है। नागपुर में DGFT कार्यालय के अंतगर्त 49 जिल्हे आते है जिसमें कुछ मध्यप्रदेश एव छत्तीसगढ़ के जिले भी शामिल है। DGFT द्वारा ‘एक जिला-एक उत्पाद’ की मुहिम चलायी गई जिसके तहत उन्होंने सभी निर्यातको को निवेदन किया अपने के जिले के विशेष उत्पाद को पहचान कर उसकी गुणवंता मंे वृद्धि करते उस निर्यात करना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी निर्यातको से निवेदन कि नागपुर झोन में सभी जिला स्तर पर DGFT के कार्यालय है यदि वे नागपुर कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते तो वे अपने जिले के DGFT अधिकारी से संपर्क कर, हम तक अपनी समस्या बताए। हम उनकी समस्या का निवारण करवायेंगे।
चेंबर के पुर्व अध्यक्ष दिपेन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे व्यापारियों को विदर्भ क्षेत्र में कैसे निर्यात बढ़ाया जा सकता है इस ओर ध्यान देना चाहिए। यहां चावल, सोया, आयल, आयरन, स्टील मिनिरल, डिफेंस लगभग सभी तरह की वस्तुओं का निर्यात होता है विदर्भ क्षेत्र भोगौलिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण है। किंतु जागरूकता के अभाव में, निर्यात प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी नहीं होना, दस्तावेजो की प्रक्रिया पूर्ण न होने तथा नए उद्योजकों में आत्मविश्वास की कमी के कारण वे सही ढंग से उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं का निर्यात नहीं कर पाते। अतः समय-समय पर इस तर उपक्रम द्वारा निर्यातकों का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए और चेंबर द्वारा यह कदम सराहनीय है।
चेंबर के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक स्वप्निल अहिरकर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान किसी भी निर्यातक को अपने उत्पाद की जानकारी होना काफी नहीं है अपने निर्यात की गुणवत्ता को हमेशा बनाये रखना होगा, दस्तावेज की प्रक्रिया को हमेशा अपडेट रहना होगा तभी अपने व्यापार में वृद्धि के साथ-साथ अपने क्षेत्र, राज्य तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकेगा। आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में नागपुर में IT Hub & infrastructure में वृद्धि के कारण विदर्भ क्षेत्र से सर्विस सेक्टर में भी निर्यात बढ़ रहा है। अतः यहां निर्यातकों ने भी सर्विस सेक्टर के Medical Tourism, International Tours & Travel, BPO, Call Center Service, International Data Handling के निर्यात पर भी ध्यान देना चाहिए।
Vishvesh Agromed Private Limited के डायरेक्टर के अनुराण पुराणिक के उनकी कंपनी GAMA Radiation Technology के माध्यम से उत्पाद को किस तरह अधिक टिकाउ किया जाता है, इसकी जानकारी दी। चेंबर के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सारडा ने आयात-निर्यात हेतु आवश्यक प्रक्रिया तथा दस्तावेजों की संक्षिप्त जानकारी दी। चेंबर प्रत्यक्ष कर समिती के संयोजक सी ए रितेश मेहता ने निर्यात के समय GST law और सरकार द्वारा के GST के माध्यम से विभिन्न Incentives & Schemes की संक्षिप्त जानकारी दी। चेंबर की FDA समिती के संयोजक अॅड. निखिल अग्रवाल ने खाद्य उत्पादन के निर्यात संबंधी आवश्यक प्रक्रिया एवं कानून की संक्षिप्त जानकार दी। तद्हेतु चेंबर उपाध्यक्ष श्री फारूकभाई ने शाॅल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर उनको धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर चेंबर व ECGC Ltd. द्वारा विदर्भ क्षेत्र के निर्यातकों प्रोत्साहित करने हेतु मा. धनंजय जी मुंडे एवं इन्द्रनील नाईक द्वारा निम्न निर्यातकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। चावल निर्यात की श्रेणी में – पगारिया एक्सपोर्ट प्रा. लि., हनी ओवरसिस, श्रीराम फुड इंडस्ट्रीस लिमिटेड, श्री साई नाथ एग्री इंडस्ट्रीज प्रां. लि., श्री बालाजी ग्लोबल, मोहनलाल शंकरलाल एग्रो फुड्स प्रायवेट लिमिटेड, आॅयल व सोया श्रेणी में – रूहाटिया गु्रप आॅफ कंपनीस, फार्मासिट्युकल श्रेणी में – नितीका फार्मास्ट्यिुकल स्पेशालिट्सि प्रा. लि., झिम लेबाॅरिट्सि लिमिटेड, लेबेन लेबोरिट्सि, आॅयरन व स्टील श्रेणी में – माइनेक्स मेटाॅलरजिकल कं. लि., बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लि., शिल्पा स्टिल एन्ड पाॅवर लिमिटेड, मसालों की श्रेणी में – सुरूचि स्पाइसेस प्रायवेट लिमिटेड, फारमिको एक्पोर्ट, अहिरकर इंटरनेशनल, एक्सप्लोझिव की श्रेणी में – सोलर इंडस्ट्रीस, एस.बी.एल. इनरजी लिमिटेड, काॅटन श्रेणी में – जिमाटेक्स इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, Pee Vee Textiles, प्लास्टिक उत्पाद श्रेणी में प्लास्टों गु्रप आॅफ कंपनीस, दलहन श्रेणी में – डायट् फुड इंटरनेशनल को प्रमाणपत्र दिए गए। तथा हमारे Associated Partners Chamber of Association of Maharashtra Industry & Trade (CAMIT) के अध्यक्ष दिपेन अग्रवाल Confederation of All India Trader (CAIT) के उपाध्यक्ष प्रभाकर देशमुखए COSIA & COSIA के चेअरमेन सी जुल्फेश शाह, Gandhibag-Golibar Chowk Vyapari Sangh (GGVS) के अध्यक्ष महेश श्रीवास The Wholesale Cloth & Yarn Merchants Association के अध्यक्ष नारायण तोष्णीवाल व सचिव प्रकाश थावरानी & Vidarbha Plywood Merchants Association उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में सर्वश्री – चेंबर के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक स्वप्निल अहिरकर, कार्यकारिणी सदस्य – रामअवतार तोतला, महेशकुमार ककडेजा, हुसैन अजानी, मधुर बंग, अॅड. निखिल अग्रवाल, सी ए रितेश मेहता, गजानन महाजन, गिरीष मुंदडा, हरमन सिंग बावेजा, नारायण तोष्णीवाल, मनोज लटुरिया, गजानंद गुप्ता, सी ए संदीप जोतवानी, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान ने अथक प्रयास व मेहनत की।
मंच संचालन रामअवतार तोतला एवं सी ए गिरीष मंुदडा ने किया व आभार चेंबर के सहसचिव दिपक अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – पुर्व अध्यक्ष – गोविंदलाल सारडा, प्रफल दोशी, प्रकाश वाधवानी, हेमंत खुंगर, निलेश सुचक, जगदीश बंग, दिपेन अग्रवाल, मयुर पंचमतिया, दैनिक भास्कर, नागपुर के सुमित अग्रवाल, निशिकांत सोनी, अॅड. अजय सोमानी, चेंबर के झिम लेबोरटरी डायरेक्टर अनवर दाउद, नितीका फार्मास्ट्किल के डायरेक्टर लवलीनसिंग खुराना, चेंबर के सुर्यकांत अग्रवाल, मोहन चोईथानी, तथा बड़ी मात्रा में निर्यातक, चेंबर के सदस्य तथा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थें
उपरोक्त जानकारी इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी द्वारा दी गई।