‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ ने श्रोताओं को देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर किया, नागपुर पुलिस की विशेष प्रस्तुति

नागपुर :- गीतों में भावनाओं को जगाने की ताकत होती है. सोनेगांव मंडल नागपुर के एसीपी अशोक बागुल ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक समारोह लॉन दाभा चौक में गणतंत्र दिवस पर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एवं गायक-आयोजक मनीष पाटिल द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम ‘हैप्पी रिपब्लिक डे ‘ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नागपुर पुलिस ने देशभक्ति गीतों की विशेष प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनेगांव मंडल नागपुर के एसीपी अशोक बागुल मौजूद रहे.

पुलिसकर्मी मोहम्मद मुनाफ शेख ने ‘फकीरा चल चला’, विनोद कांबले ने ‘माज़े महेर पंढरी ‘, स्वाति बोरकर ने ‘तेरी मिट्टी में मिल’ और श्रीकांत साबले ने ‘छोड़ो कल की बातें’ गाया। इसके अलावा गायकों ने’ ऐ मेरे वतन के लोग’, ‘ पत्ता पत्ता बूटा, मेरा कर्मा तू, ऐ वतन आबाद रहे तू, जैसे एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर सूरज शर्मा और प्रवीण भिवगड़े ने एंकरिंग की औरगाने भी गाए. इस कार्यक्रम के लिए यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांस्कृतिक समारोह लॉन के निदेशक नितिन पाटिल का विशेष सहयोग मिला.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com