एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से विमानतल, विमानतल से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन एयरकंडिशन शटल बस सेवा २ फरवरी से होगी शुरु

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपूर :- मेट्रो यात्रा आसान हो ज्यादा से ज्यादा यात्रियों कि इसका लाभ हो इस कडी मे महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महा मेट्रो,नागपुर महानगरपालिका और मिहान इंडिया लिमिटेड के संयुक्त विद्यमान से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन-विमानतल-एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच नागपुर महानगरपालिका की एयरकंडिशन २ इलेक्ट्रिक शटल बस २ फरवरी से शुरु हो रही है ! नागपुर महानगरपालिका कि इस एयरकंडिशन शटल बस कि आसान क्षमता ४५ है और इसका भाडा १२ रुपये होगा !

वातानुकूलित इलेक्ट्रिक शटल बस सुबह ६ से १० बजे तक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर आंतरराष्ट्रीय विमानतल से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच उपलब्ध होगी ! उल्लेखनीय है कि, सदर शटल सेवा यह मेट्रो टाईम टेबलनुसार सुबह ६ से रात १० बजे तक हर १५ मिनिट मे उपलब्ध रहेगी ! विमानतल से मेट्रो स्टेशन कि और आते समय या मेट्रो स्टेशन से विमानतल कि और जाते समय यात्रियों के साथ सामान होता है सामान के साथ यह दुरी पार करना बेहद मुश्किल होता है यह सेवा शुरु होने से बस के माध्यम से सामान के साथ यात्रा करना आसान होने वाली है साथ हि, बारिश एवं गर्मी के मौसम मे यात्रियों के लिए फायदेमंद होने वाला है !

ज्यादा से ज्यादा यात्रियों ने मेट्रो का उपयोग करे तथा आखरी व्यक्ती तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो यह महा मेट्रो का मानस रहा है ! फर्स्ट और लास्ट माईल कनेक्टिव्हिटी अंतर्गत महा मेट्रोने अनेक उपाय योजना इस के पहले की है ! इसी कडी मे विमानतल से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच यह शटल बस ! इस सेवा के शुरु होने से विमानतल यहां जाने वाले और विमानतल से शहर कि ओर आने वाले यात्रियों को बडी संख्या मे लाभ होगा ! विमानतल से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के शटल बस सेवा हो यह मांग काफी दिनो से यात्रियों द्वारा कि जा रही थी इसी फलस्वरूप शुक्रवार दिनांक २ फरवरी से शुरु होने वाली एयरकंडिशन शटल बस!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्नेहसंमेलन हे विद्यार्थ्यांच्या सुप्त गुणांना वाव देणारे व्यासपीठ - मुख्याध्यापक सतीश कसरे

Thu Feb 1 , 2024
– खेळ हा विद्यार्थी जीवनाचा अविभाज्य अंग आहे – मुख्याध्यापक सतीश कसरे कामठी :- विद्यार्थ्यांमध्ये उपजतच काही गुण असतात ते शाळेत दाखल झाल्यानंतर त्यांचे अंगी असलेल्या कला गुणांना वाव देण्यासाठी शाळांमधून विविध कार्यक्रम व उपक्रम राबविले जातात .त्याचाच एक भाग म्हणजे वार्षिक स्नेहसंमेलन आणि या स्नेहसंमेलनातुन विद्यार्थ्यांच्या सुप्त गुणांना एक व्यासपीठ मिळते तसेच ‘आरोग्यम धनसंपदा ‘या म्हणीचे महत्व आपण सर्वाना […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com