कोंढाली/काटोल :- ग्राम पंचायत हातला एवं द विरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किसान मार्गदर्शन समारोह एवं कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में द विरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक सुनील वडस्कर, कृषि विभाग, नागपुर के उप मुख्य अधिकारी गुणवंत खोब्रागड़े, मनरेगा के जिला अधीक्षक अरविंद उपरीकर, तालुका कृषि अधिकारी रचना भोसले और ग्राम पंचायत के सरपंच प्रवीण फिस्के उपस्थित थे। कार्यशाला का सफल आयोजन द विरा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक वृषभ वानखेड़े द्वारा किया गया.
इस मौके पर अरविंद उपरीकर ने कैसे लाभकारी खेती करनी चाहिए? किसान अपना जीवन स्तर कैसे ऊँचा उठायें? इस संबंध में मार्गदर्शन देते हुए किसानों को मनरेगा एवं कृषि विभाग के तहत कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने बांस रोपण परियोजनाओं, मुर्गी पालन, सामूहिक भागीदारी के माध्यम से गोदामों के निर्माण, संतरे के रोपण और वृक्ष योजना, किसान समूहों द्वारा कृषि उपज के निर्यात का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सचिव प्रीति तागड़े ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रवीन्द्र राऊत ने किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य, कृषि विभाग के कर्मचारी और क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए नीलेश पेठे, सुनील गायकवाड़, केवल तुमडाम, केतन वानखेड़े और प्रशांत तागड़े ने अथक प्रयास किया।