कोंढाली नगर पंचायत के बाद अब!,कोंढाली को अप्पर तहसीलदार कार्यालय की प्रतिक्षा!…

– कोंढाली क्षेत्र के विकास के लिये सरकार से मांग

काटोल :- स्थानिय विधायक के प्रयासों से बहुप्रतिक्षित कोंढाली नगर पंचायत की मांग पुर्ण होने पर अब, कोंढाली तथा समिपस्थ क्षेत्र ‌के नागरिकों द्वारा कोंढाली क्षेत्र के विकास के लिये अगला कदम १९७४के पुर्व से कोंढाली को अप्पर तहसील के मांग की जा रही है. स्थानिय जनप्रतिनिधी तथा नागरिकों के मांग के अनुसार पहाडी -आदिवासी बाहूल क्षेत्र की जनता को मात्र राजस्व विभाग के प्रमाण पत्र तथा अन्य कार्यों के लिये 35-40 कि .मी .दुरी के तहसील कार्यालय काटोल जाने मे ग्रामीण आदिवासी-जाती-जनजाती-तथा-भटक्या(घुमांतू)जाती के जनता का 40कि.मी दुर के तहसील कार्यालय जाने के बाद भी अधिकांस समय काम नही हो पाने से संबधितों के श्रम-धन-समय-बचाये जाने के लिये कोंढाली को तहसील का दर्जा दिये जाने की मांग बहुत पुरानी है.

राज्य के ग्रामीण आंचल के जाती-जन-जाती तथा घूमांतु जनता के विकास तथा राज्यातंरगत छोटी छोटी तहसीलों का निर्माण काम शासन के कार्योंको गतिमान बनाने के लिये महाराष्ट्र के राज भवन से 1991-1992 वर्ष में एक अनुच्छेद तथा निर्देशांक क समिती का गठन किया गया था.इस समिती द्वारा नये तहसीलों का निर्माण तथा बडी तहसीलों का विभाजन का प्रस्ताव बनाना का कार्य किये जाने थे.

इस समिती के अहवालानुसार परिच्छेद 369(2)के अनुसार नागपुर जिले के देवलापार तथा कोंढाली को तहसील का दर्जा दिये जाने की शिफारिश भी की गयी थी, यह जानकारी मिली है.

महाराष्ट्र शासन द्वारा ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के लिये 1980 में”माड़ा”योजना के तहत काटोल तहसील के कोंढाली क्षेत्र के 30-35गांव का माड़ा योजना मे सम्मिलीत किया था. जिसमे आदिवासी के उत्थान के लिये विकास किया जाना तथा इन क्षेत्रों मे तहसीका.निर्माण के कार्यपर जोर देना था.

कोंढाली क्षेत्र सुधार समीती ने दिया था ज्ञापण!

पुर्व गृहमंत्री अनिलबाबू देशमुख ने लिया सज्ञान

यहां के आदिवासी बाहूल गांवो के विकास के लिये कोंढाली को तहसील का दर्जा देनें की मांग कोंढाली क्षेत्र सुधार समिती के मुख्य संघटक दुर्गाप्रसाद पांडे द्वारा शासन से किये जाने की जानकार प्राप्त हुयी है.

बताया जाता है की कोंढाली के तहसील निर्मिती को लेकर काटोल उपविभागिय कार्यालय द्वारा प्रस्तावित गांव, राजस्व गांव, क्षेत्रफल,तथा वनसंपदा क्षेत्र की जानकारी भी एकत्रित कर सरकार को भेजे जाने की जानकारी है.

इस ज्ञापन का पुर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने संज्ञान लिया तथा संबंधितों को कोंढाली के लिये अप्पर तहसीलदार कार्यालय के प्रप्तावीत करने के संबंधीत अधिकारीयों को निर्देश देये गये।

कोंढाली कोअप्पर तहसील बनानेके लिये जो की आदिवासी बाहुल क्षेत्र मे आती है जिसमे कोंढाली थाना क्षेत्र के कुल 22गांव अ वर्ग ,59गांव ब वर्ग तथा 13गांव क वर्ग में आते है.

साथही जिले के नागपुर(ग्रा),हिंगणा तथा वर्धा जिले के कारंजा(घड़गे) तहसील के जो गांव करंजा से 30कि .मी के दुरी पर है पर कोंढाली से मात्र05से15कि.मी परहै उनका प्रस्तावीत कोंढाली तहसील में सम्मिलीत करने का विचार किया गया तो और आदिवासी गांव इस तहसील में आ सकती है. जिसमें एक तहसीलदार दो नायब तहसीलदार चार मंड़ल अधिकारी, के माध्यम से कोंढाली तथा समिपस्थ गांव के विकास किया जा सकता है.

कोंढाली के मंजुर नायब तहसीलदार की पुर्ण तैनाती की मांग

कोंढाली को तहसील बनाने के लिये भेजे अहवाल पर कोंढाली क्षेत्र के विधायक तथा पुर्व मंत्री अनिल देशमुख तथा रमेश बंग के प्रयासों से कोंढाली के लिये नायब तहसीलदार के कार्यालय की सुरूवात की गयी थी, तब यहां सोमवार तथा बुधवार को काटोल तहसील से कोंढाली सर्कल के नाम से मंजुर

नायब तहसीलदार यहां आते थे. पर कुछ समय से तहसील कार्यालय में चुनाव संबंधी अतिरिक्त कार्यों के चलते तथा कोंढाली के लिये नियुक्त नायब तहसीलदार के तबादले के बाद कम ही आते है.इस विषय पर पुर्व मंत्री अनील देशमुख ने अपने कार्यकाल मे जिलाधिकारी से इस विषय पर चर्चा करने पर नायब तहसीलदार को पुन्हः सोमवार तथा बुधवार को कोंढाली भेजने की सुचना दी गयी थी. साथ ही जिला परिषद सदस्य सलील देशमुख तथा विधायक अनिल देशमुख कोंढाली तथा जलालखेडा के लिये अप्पर तहसीलदार कार्यालय मंजूर करने के लिये प्रयास जारी रखे हुऐ है.

इस बीच कोंढाली को अप्पर तहसीलदार कार्यालय मंजूर होने तक यहाँ

पुर्ण समय नायब तहसीलदार की नियुक्ती के आदेश की मांग!

कोंढाली को तहसील का दर्जा देने की मांग पुर्ण होने तक राजस्व विभाग के मुंबई कार्यालय से मंजुरी आदेश दिये जाने पश्चातही यहां पुर्ण समय नायब तहसीलदार अपनी पुर्ण समय सेवा दे पायेंगे अताः इस विषय को विधायक तथा पुर्व गृह मंत्रीअनिल देशमुख आगामी बजट सत्र मे राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा मंत्री से म॔त्रणा कर यह प्रश्न हल कराने का प्रयास करें ।यह अपेक्षा स्थानिय जनता तथा कोंढाली क्षेत्र सुधार समिती दुर्गा प्रसाद पांडे प्रवीण(बंडू)गोड़बोले, सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निल व्यास, निळकंठ ढोरे, पुर्व जि.प. सदस्य रामदास मराकाम, राष्ट्रपाल पाटील,संजय राऊत, सतीश ‌चव्हान, याकूब पठाण, कमलेश गुप्ता, भास्कर पराड, अरूण उईके, नितीन ठवले, प्रशांत खंते, किशोर रेवतकर, आकाश गजबे , सुरेंद्र कुर्वे ,अरूण खोड़नकर, नरेश राऊत, नरेश सिंह सेंगर,मोहणराव ठवले, फिरोज पठाण,जिज्ञेश पटेल, रणजीत गायकवाड, अंसार बेग, विवेक चिचखेडे, सतीश घाडगे,‌विनोद माकोडे, प्रभू घुगल, अशपाक काझी, सदाफ पठाण, दिपक मेश्राम, हरदास मडावी,विलास दारव्हेकर, राहूल डोंगरे, तुषार राऊत,प्रज्वल धोटे, शितल नारनवरे, गोविंद पांडे,साहेब राव शेंडे, रमेश सुतोने,रोहित गोलाईत, हरीष राठोड़, निलेश त्रिपाठी,अफसर हूसेन,टोणु जुनघरे, राजकुमार चोपडे, रवी शिर्के, हरिदास चोपडे, वासुदेव कडू , पवन तिवारी, पांडुरंग गिरडकर, गौरव ठवले, सागर राठी,अन्नू पठाण,कुणाल भांगे, रूपेश ‌बुरडकर,राजू किनकर, आदी द्वारा मांग की गयी है,.

( नियम तथा आदेशों का होगा पालन )

कोंढाली अप्पर तहसील का निर्माण के विषय पर काटोल के एस डी ओ शिवराज पडोळे से पुंछने पर बताया की कोंढाली तथा जलालखेडा नायब तहसीलदार कार्यालय को अप्पर तहसीलदार कार्यालय निर्माण के ‌लिये जिल्हाधिकारी कार्यालय तथा आयुक्त कार्यालय के माध्यम से राज्य शासन के ओर भेजा गया है. यह प्रकरण शासन के निर्णय पर आधारित है.जो आदेश आयेंगे उसका पालन किया जायेगा.

फिल हाल कोंढाली नायब तहसीलदार को कोंढाली में एक दिवसीय नायब तहसीलदार कार्यालय शुरू किया गया है,तथा प्रत्येक बुधवार को यह कार्यालय शुरू रहता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दुचाकी चोरट्यांच्या आवळल्या मुसक्या, तिन दिवसांचा पीसीआर

Tue Jul 18 , 2023
रामटेक :- दुचाकी चोरणाऱ्या तिन आरोपींच्या टोळीला रामटेक पोलिसांनी अटक केलेली असुन त्यांच्याकडून रोख रक्कम व दुचाकी जप्त करून तिन दिवसांचा पी सी आर घेतलेला आहे. पी.सी.आर. मध्ये आणखी काही निष्पन्न होण्याचे भाकीत व्यक्त केल्या जात आहे. अटक एकूण आलेल्या आरोपींमध्ये करण रोशन पाटील वय 24 वर्ष रा.भीमसेना नगर,जरीपटका नागपूर, कृष्णा शिवा बागडे वय 35 वर्ष राहणार चांदोरी ता.जि.भंडारा, अविष्कार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!