डीपीएस मिहान के छात्र आद्विक सुमित बोबड़े ने एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय रैंक 2 हासिल की

नागपूर :- डीपीएस मिहान आद्विक सुमित बोबड़े की शानदार उपलब्धि पर गर्व से जश्न मनाता है, जिन्होंने एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) के दूसरे स्तर में अंतर्राष्ट्रीय रैंक 2 और क्षेत्रीय रैंक 1 हासिल की है। आद्विक ने दुनिया भर के शीर्ष युवा प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करते हुए, 40/40 अंक प्राप्त करके असाधारण वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया। अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए, आद्विक को ₹25,000 का नकद पुरस्कार, एक अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। विज्ञान के प्रति उनकी लगन, कड़ी मेहनत और जुनून ने स्कूल को बहुत गौरवान्वित किया है, जिससे साथी छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा मिली है। डीपीएस मिहान आद्विक की इस अविश्वसनीय उपलब्धि की सराहना करता है और शिक्षा और उससे आगे के क्षेत्रों में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ देता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

महाराष्ट्रातील अंध बेरोजगार व अधांच्या समस्यांचे निवारण होतच नाही !- नारायणराव इंगळे

Fri Mar 21 , 2025
– महाराष्ट्र अंध बेरोजगार कल्याण संस्था नागपूरच्या वतीने पत्रकार परिषद घेण्यात आली. – अंधांच्या मागण्यांच्या पूर्ततेसाठी शासनाकडे पाठपुरावा केला अजूनही आमच्या पदरी आले अपयशच. – समाज माध्यमातुन न्याय मिळवून द्यावा अशी मागणी केली आहे. महाराष्ट्र अंध बेरोजगार कल्याणकारी संस्थेच्या वतीने जागतिक महिला दिनाचा कार्यक्रम दृष्टबाधित महिलांकरिता आयोजित केलेला आहे.शनिवार दिनांक 22 मार्च रोजी जागतिक महिला दिनाच्या कार्यक्रमासाठी आपण सर्वांनी उपस्थित […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!