पारशिवनी :- पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली 22 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल सोमवार से समाप्त हो गया है, इसलिए पंचायत समिति की धारा 35(3) के तहत 22 ग्राम पंचायतों पर प्रशासक नियुक्त किया गया है. जनहित और प्रशासनिक मामलों के सुचारू संचालन के लिए महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1959 अर्तगत यह जानकारी पंचायत समिति की गट विकास अधिकारी सुभाष जाधव, तहसिलदार प्रशांत सागळे चुनाव अधिकारी ने दी है।
.(१) विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर बोदे – आरोग्य विभाग प्रशासक ग्राम पंचायत बखारी, गोडेगाव, जुनि कामठी, साटक ग्राम पंचायत मे प्रशासक नियुक्त किये गये
(२) पदमाकर बाळापुरे विस्तार अधिकारी कृर्षी विभाग प्रशासक ग्राम पंचायत तामसवाडी, सालई( मोकासा), करभाड, दहेगाव( जोशी), सालई ( माहुली), ग्राम पंचायत मे प्रशासक नियुक्त,
(३) विस्तार अधिकारी शिक्षण विभाग यह ग्राम पंचायत बोरडा( गणेशी), डुमरी कला, खंडळा( डुमरी), ग्राम पंचायत मे प्रशासक नियुक्त किये गये
(४) पंस विस्तार अधिकारी पचायत विभाग के इन को प्रशासक के रूप मे ग्राम पंचायत क्षेत्र के सबसे बडी ग्राम पंचायत टेकाडी , कांद्री पालोरा, नादगांव ग्राम पंचायत मे प्रशासक नियुक्त किये गये
विस्तार अधिकारी कृ्षी विभाग के विलास लठ्ठाड इन्हे ग्राम पंचायत वाघोडा निलज मेहंदी ग्राम पंचायत मे प्रसास क नियुक्त किये गये तथा
(६) विस्तार अधिकारी सांख्यिकी विभाग को नंदकुमार धारणे इन्हे ग्राम पंचायत पारडी, नयाकुंड, खंडाळा( मरियम), ग्राम पंचायत के प्रशासक नियुक्त किये गये में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मानी जाती है। विस्तार अधिकारी चंद्रकांत देशमुख को ग्राम पंचायत प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति सरपंच या उप सरपंच के चुनाव से संबंधित व्यवस्था के माध्यम से या सरपंच चुनाव प्रक्रिया के तहत और अगले आदेश तक होगी।