वेशभूषा स्पर्धा में अदिति लांबाडे को प्रथम पुरस्कार

श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, पुलक मंच परिवार का आयोजन

नागपुर :- श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल और अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर द्वारा दीपावली महोत्सव के अंतिम दिन हमारा स्टेट, हमारा स्टाईल वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम में प्रमुखता से महिला समाजसेवी नीता वेखंडे, लाडपुरा महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति जैन पेंढारी, अनुसया काले, स्पर्धा की परीक्षा ऋतुजा दुरुगकर, सोनाली नक्षिणे प्रमुखता से उपस्थित थी. वेशभूषा स्पर्धा में महिलाओं ने अलग अलग राज्यों की वेशभूषा की थी. स्पर्धा के लिए महिलाओं में काफी उत्साह था, घर से कुछ समय निकाल कर स्पर्धा में हिस्सा लेने पहुंची थी. महावीरनगर का सैतवाल जैन संगठन मंडल का सभागृह दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. महिलाओं ने राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, बिहार आदि जगह की वेशभूषा की थी. प्रथम पुरस्कार अदिति नितिन लांबाडे, द्वितीय पुरस्कार पल्लवी अभिजीत शहाकार, तृतीय पुरस्कार अमृता जैन को प्राप्त हुआ. नीता वेखंडे, प्रीति जैन पेंढारी,अनुसया काले, सोनाली नक्षिणे के हस्ते विजेताओं को पुरस्कार, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला किताब और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. अन्य प्रतिभागी स्पर्धकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए.

समारोह का संचालन प्राची पोहरे, प्रिया बंड ने किया, प्रस्तावना शाखा अध्यक्ष कल्पना सावलकर ने रखी, आभार योगिता गडेकर ने माना.

कार्यक्रम में चंद्रकांत वेखंडे, नितिन नखाते, दिलीप शिवनकर, प्रशांत सवाने, सुधीर सिनगारे, अनिल मालोकर, पीयूष शाह, संजय नखाते, प्रमोद राखे, राजेश जैन, नीरज पलसापुरे, रितेश जैन, सौरभ गुलालकारी, सोनाली उदापुरकर, प्रतिमा सावरकर, शीला भांगे, शुभांगी लांबाडे, ज्योति भुसारी, शुभांगी पोहरे, लोचन नखाते, आरती महात्मे, योगिता जैन, शीतल थेरे आदि उपस्थित थे.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अमरावती विद्यापीठात गणित व सांख्यिकीशास्त्र मंडळाचे उद्घाटन

Wed Oct 19 , 2022
कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे यांनी दिल्या विद्यार्थांना शुभेच्छा अमरावती :- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठात गणित व सांख्यिकीशात्र मंडळाचे नुकतेच उद्घाटन झाले. कार्यक्रमाच्या अध्यक्षस्थानी प्र. कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, प्रमुख अतिथी म्हणून गणित विभाग प्रमुख डॉ. एस. एस. शेरेकर, गणित विभागाचे माजी प्रमुख डॉ. एस. डी. कतोरे, संगणकशास्त्र विभागाचे माजी प्रमुख डॉ. व्ही. एम. ठाकरे, मनिष देशमुख उपस्थित होते. याप्रसंगी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!