‘वाशिंग मशीन’ कैंपेन में ‘आप’ के बीजेपी पर गंभीर आरोप

– आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज ने की शुरुआत

नागपुर/दिल्ली :- आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. केजरीवाल के जेल में जाते वक्त जेल का जवाब वोट से समेत कई कैंपेन पूरी दिल्ली में पार्टी ने चलाए थे. अब उसके बाद कुछ और नये कैंपेन को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के बीच में आई है.

‘वाशिंग मशीन’ कैंपेन की शुरुआत मंगलवार 14 को आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय और सौरब भारद्वाज ने की. इस कैंपेन के जरिए आम आदमी पार्टी नेताओं और अन्य लोगों के नाम जनता के सामने रख रही है. जिन पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये भ्रष्टाचार में लिप्त थे और बीजेपी की वाशिंग मशीन में जाकर वह साफ हो गए है.

कैंपेन की शुरुआत करते हुए गोपाल राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि हम यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड रही है. भारतीय जनता पार्टी के वाशिंग मशीन का काला जादू क्या है, हम अपने कैंपेन के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वाशिंग मशीन कैंपेन के चार सेट तैयार किए जाएंगे जिसे चार लोकसभा इलाकों की हर विधानसभा में जाकर इसका डेमो कर जनता को दिखाएंगे.

गोपाल राय ने कहा कि 13 मई को चार चरण के मतदान पूरे हो गए और जी रूझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 2०० से 22० सीटों पर सिमट रही है. इसलिए हमने फैसला लिया है कि दिल्ली और अन्य जगहों पर हम अपने प्रचार प्रसार को और भी तेज कर सकें ताकि जनता सही फैसला ले सके.

सौरभ भारद्वाज ने इस कैंपेन में सबसे पहला नाम अशोक चव्हाण का लिया उन्होंनेे बताया कि अशोक चव्हाण पर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए बनने वाले मकान के घोटाले का आरोप था. तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. उसके बाद सीबीआई और ईडी ने उन्हें पकड़ कर वाशिंग मशीन में धो दिया, जब वह बाहर निकले तो उनके सारे दाग धुल चुके और उन्हें क्लीन चिट मिल गई.

सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक कई नाम लिर, जिनमें शारदा चिटफंड में करोड़ों रुपए का गबन करने वाले हिमंता बिस्वा सरमा को भी बीजेपी को वाशिंग मशीन से धुलकर सीएम बनने की बात की गई. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 7० हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी अजित पवार को ऐसे ही बीजेपी वाशिंग मशीन में धोकर उपमुख्यमंत्री बनाया गया.

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जो ईमानदार लोग होते हैं और उनकी वाशिंग मशीन में धुलना नही चाहते उन्हें जेल भेज दिया जाता है. जिनमें दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और मोहल्ला क्लीनिक बनानेवाले सत्येंद्र जैन को फर्जी मामले में जेल भेजा गया है.

– राजीव रंजन कुशवाहा

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कोकण विभागीय माहिती कार्यालयात “सोशल मिडिया आणि आधुनिक सुरक्षा ”कार्यशाळा संपन्न

Thu May 16 , 2024
नवी मुंबई :- दैनंदिन जीवनात समाज माध्यमांचा काळजी पूर्वक वापर कसा करावा, इंटरनेट विषयक सुरक्षा कशी बाळगावी, सोशल मिडियावरुन धोके कसे ओळखावे या सर्व प्रश्नांची उत्तरे शोधण्यासाठी कोकण विभागीय माहिती कार्यालयातर्फे आज “सोशल मिडिया आणि आधुनिक सुरक्षा ” या विषयावर एक दिवसीय कार्यशाळाचे आयोजन करण्यात आले होते. या कार्यशाळेत माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालयाच्या कोकण विभागातील समाज माध्यमांशी संबधित काम पाहणारे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com