काटोल में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

काटोल :- दिनांक 09/01/2023 आम आदमी पार्टी काटोल तालुका की ओर से स्थानीय चरडे हॉल में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन लगाया गया.

महाराष्ट्र प्रदेश कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, विदर्भ समन्वयक डॉ. देवेंद्र वानखेड़े, जिला संपर्क प्रमुख सुनील वडस्कर, जिला अध्यक्ष गणेश रेवतकर, युवा नेता वृषभ वानखेड़े सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से ग्राम पंचायत चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए जगजीत सिंह ने कहा कि मतदान कर जनप्रतिनिधि को चुनने वाले सभी आम लोगों को जनप्रतिनिधि से विकास की अपेक्षा होती है। और इस अपेक्षा को पूरा करने के लिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि को निःस्वार्थ और निःस्वार्थ भाव से विकास कार्यों में स्वयं को समर्पित करने की आवश्यकता है। तभी एक जनप्रतिनिधि के रूप में आप इस पद के साथ न्याय कर सकते हैं। साथ ही इस मौके पर उन्होंने आमजन के लिए सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से लागू कर लोगों व देश की सेवा करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में रमण मनकवड़े, दत्ताजी धवड, अविनाश अटकळे, शेखर खरपुरिया, मंगेश टेकाड़े, कृष्णाजी ठाकरे, निलेश पेठे, गिरीश शेंडे, आकाश रंगारी, दुर्गेश चौधरी, धनराज तुमडाम, ऋषिकेश वानखेड़े, हरीश पेंदाम, समीर मसराम, भरत मसराम, शैलेश गोलाईत, चेतन उमाठे , भोजराज मोहरिया, प्रणय भोयर, चंद्रशेखर जिचकार, प्रिय गेडाम, प्रवीन फिस्के, जयश्री बंड, रोशनी भजनघाटे, करिश्मा गौतम, दीपिका पोतदार, रियाज शेख, गुंफाताई वानखेड़े, रवि अहाके, अजय खंडाते, अनिल धुर्वे, सुनील जुगसेनिया, स्वप्निल गायकवाड़, श्रविल मोहितकर , रवींद्र राउत, रवि गुजरकर, निसार पटेल, मुकेश सुरजूस, नीलेश वाघे आदि ने सभा को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की।

कार्यक्रम का सुत्रसंचालन रमण माणकवडे ने किया और आभार प्रदर्शन अविनाश अटकळे ने किया।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

निमगड़े हत्याकांड में सुपारी किलर गिरफ्तार, मुंबई CBI ने लिया हिरासत

Tue Jan 10 , 2023
नागपुर :- गपुर आर्किटेक्ट एकनाथ निमगड़े हत्याकांड में सीबीआई मुंबई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय बाद इस मामले में सीबीआई ने किसी आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी छिंदवाड़ा निवासी राजा पीओपी उर्फ मोहसीन अंसारी बताया गया. ज्ञात हो कि 6 सितंबर 2016 को अज्ञात हमलावरों ने गांधीबाग परिसर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com