– अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया खिलाड़ियों को हक दिलाने के इंडोर हॉल के लिए म.न.प में आंदोलन
– क्रीड़ा आधिकारी ने दिया दिलासा एक साल में अलॉट होंगा इंडोर हॉल जब तक रामनगर ग्राउंड में कर सकते है प्रैक्टिस
नागपुर :- डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम को प्रैक्टिस के लिए स्थायी हॉल उपलब्ध करवाने बाबत एव नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज क्रीडा संकुल (नीडहाम पार्क) में प्रेक्टिस के लिए हॉल मांगने के लिए नागपुर शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर महानगर पालिका में आंदोलन किया नारे बाजी की साथ ही म.न.प के आते में खेल खेला यह देख क्रीड़ा आधिकारी पियूष आंबुलकर अपने दफ्तर तीसरे माले से नीचे उतर कर आए ..क्रीड़ा आधिकारी को वसीम खान ने बताया कि नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम जो कि कही वर्षो से नागपुर डिस्ट्रिक्ट को प्रतिनिधित्व करती है और इसके ४ _५ प्लेयर्स महाराष्ट्र टीम में भी अपना जलवा भिकर के आते है, नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम ने स्टेट लेवल में 33 चैंपियनशिप मैच में अभी तक 27 बार चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है, सेपक टाकरा एशियन गेम है..जिसकी जननी नागपूर शहर में हुई फिर पूरे देश में इस गेम को खेला गया और बड़े अफ़सोस कि बात ये है की नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम के पास प्रैक्टिस करने के लिए इंडोर हॉल तक नहीं है.. जिस वजह प्लेयर्स आउट डोर में प्रैक्टिस करते है जिससे कही प्लेयर्स इंज्योर्ड हो जाते है,इस वजह डिस्ट्रिक्ट टीम व प्रदेश कि टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है… और आखिर में खान ने कहा की ..
मोहदय कृपा कर नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज क्रीडा संकुल (नीडहाम पार्क) में प्रेक्टिस के लिए हॉल दे..और नागपुर शहर में नागपुर डिस्ट्रिक्ट सेपक टाकरा टीम के लिए एक स्थायी हॉल उपलब्ध करवाए इसे क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज क्रीडा संकुल (नीडहाम पार्क) टैनिस कोर्ट है जिसे हम अभी नहीं दे सकते रामनगर में आउटडोर खेल शुरू करे १ वर्ष के अंदर सेपक टाकरा इंडोर हॉल तयार करके दिया जाएगा इसे पूरे वसीम खान और पूरे खिलाड़ियों ने क्रीड़ा अधिकारी का धन्यवाद कहा…इस मौके पर पूरे खिलाड़ि और साथ ही अल्पसंख्यक पदाधिकरी मोहित बारसे, साजिद पटेल ,जिशान कुरैशी, सितीज साखरे,फीरोज खान,इमरान आदि उपस्थित थे