– पणन विभाग के 100 दिनों के कार्य-योजना की समीक्षा
मुंबई :- पणन विभाग द्वारा हर वर्ष सोयाबीन की खरीद की जाती है। इस खरीद को बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करने के लिए विभाग को स्थायी तंत्र स्थापित करना चाहिए, ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए।
सह्याद्री अतिथिगृह में पणन विभाग के 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली, इस दौरान वे बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धि महामार्ग के किनारे स्थापित किए जाने वाले एग्रो हब, मैग्नेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित किए जाएं। इन स्थानों पर सभी सुविधाएं स्थापित की जाएं। उन्होंने इन एग्रो हब का खाका तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
अगले वर्ष से राज्य में नवंबर में शुरू होने वाली सोयाबीन खरीद की तैयारी अक्टूबर में पूरी करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि किसानों का पंजीकरण भी अक्टूबर में पूरा किया जाए। सोयाबीन खरीद के लिए स्थायी रूप से स्थापित की जाने वाली व्यवस्था के मानदंड तय किए जाएं। इसमें सभी सुविधाओं का समावेश हो। बिना किसी बाधा के सोयाबीन खरीद जारी रहे ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए। राज्य के चारों विभागों में स्थापित किए जाने वाले एग्रो लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। प्याज भंडारण के लिए प्याज शेड एक उत्तम विकल्प है और इसकी मांग भी अधिक है। इसलिए प्याज शेड की संख्या बढ़ाई जाए, ऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर दिए।
कोंकण क्षेत्र में मछली के लिए और आदिवासी क्षेत्र में वहां के स्थानीय उत्पादन के लिए बाजार समिति स्थापित की जाएगी, यह जानकारी पणन मंत्री जयकुमार रावल ने दी।
पणन विभाग का प्रस्तुतिकरण करते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा ने नवी मुंबई में महाबाजार स्थापित करने की योजना की जानकारी दी। यह बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा और कम से कम दो सौ से ढाई सौ एकड़ जमीन में यह प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। साथ ही राज्य के प्रत्येक तालुका में एक बाजार समिति स्थापित की जाएगी।
राज्य की 1 करोड़ से अधिक आय वाली बाजार समितियों का एक से ढाई करोड़, ढाई करोड़ से पांच करोड़, पांच से दस करोड़, दस से पच्चीस करोड़ ऐसा उप-वर्गीकरण किया जाएगा। छत्रपति संभाजी नगर जिले के जाभूरगांव में एग्रो हब का निर्माण पूरा हो गया है और आगामी 45 दिनों में इसका लोकार्पण किया जाएगा, यह भी देवरा ने इस अवसर पर बताया।
बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे, पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई, सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले, राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक, मेघना साकोरे-बोर्डीकर, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, पणन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा के साथ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव उपस्थित थे।