सोयाबीन खरीद के लिए स्थायी तंत्र स्थापित किया जाए – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

– पणन विभाग के 100 दिनों के कार्य-योजना की समीक्षा

मुंबई :- पणन विभाग द्वारा हर वर्ष सोयाबीन की खरीद की जाती है। इस खरीद को बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करने के लिए विभाग को स्थायी तंत्र स्थापित करना चाहिए, ऐसे निर्देश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए।

सह्याद्री अतिथिगृह में पणन विभाग के 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली, इस दौरान वे बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धि महामार्ग के किनारे स्थापित किए जाने वाले एग्रो हब, मैग्नेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित किए जाएं। इन स्थानों पर सभी सुविधाएं स्थापित की जाएं। उन्होंने इन एग्रो हब का खाका तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

अगले वर्ष से राज्य में नवंबर में शुरू होने वाली सोयाबीन खरीद की तैयारी अक्टूबर में पूरी करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि किसानों का पंजीकरण भी अक्टूबर में पूरा किया जाए। सोयाबीन खरीद के लिए स्थायी रूप से स्थापित की जाने वाली व्यवस्था के मानदंड तय किए जाएं। इसमें सभी सुविधाओं का समावेश हो। बिना किसी बाधा के सोयाबीन खरीद जारी रहे ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए। राज्य के चारों विभागों में स्थापित किए जाने वाले एग्रो लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। प्याज भंडारण के लिए प्याज शेड एक उत्तम विकल्प है और इसकी मांग भी अधिक है। इसलिए प्याज शेड की संख्या बढ़ाई जाए, ऐसे निर्देश भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर दिए।

कोंकण क्षेत्र में मछली के लिए और आदिवासी क्षेत्र में वहां के स्थानीय उत्पादन के लिए बाजार समिति स्थापित की जाएगी, यह जानकारी पणन मंत्री जयकुमार रावल ने दी।

पणन विभाग का प्रस्तुतिकरण करते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा ने नवी मुंबई में महाबाजार स्थापित करने की योजना की जानकारी दी। यह बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा और कम से कम दो सौ से ढाई सौ एकड़ जमीन में यह प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। साथ ही राज्य के प्रत्येक तालुका में एक बाजार समिति स्थापित की जाएगी।

राज्य की 1 करोड़ से अधिक आय वाली बाजार समितियों का एक से ढाई करोड़, ढाई करोड़ से पांच करोड़, पांच से दस करोड़, दस से पच्चीस करोड़ ऐसा उप-वर्गीकरण किया जाएगा। छत्रपति संभाजी नगर जिले के जाभूरगांव में एग्रो हब का निर्माण पूरा हो गया है और आगामी 45 दिनों में इसका लोकार्पण किया जाएगा, यह भी देवरा ने इस अवसर पर बताया।

बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे, पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई, सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले, राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक, मेघना साकोरे-बोर्डीकर, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, पणन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा के साथ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागपूर फिल्म फेस्टिवल 'माईलस्टोन्स' ठरेल - व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. समय बनसोड यांचे प्रतिपादन

Tue Jan 14 , 2025
-‘नागपूर फिल्म फेस्टिवल’ पारितोषिक वितरण समारंभ नागपूर :- नागपूर फिल्म फेस्टिवल ‘माइलस्टोन’ ठरेल, असे प्रतिपादन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाचे राज्यपाल नामित व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. समय बनसोड यांनी केले. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ आणि नागपूर चलचित्र फाउंडेशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने ९ ते १२ जानेवारी दरम्यान आयोजित नागपूर फिल्म फेस्टिवलचा समारोपीय कार्यक्रम रविवार, दिनांक १२ जानेवारी २०२५ रोजी पार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!