बीमारी के आर्थिक तनाव से डॉक्टरों और प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए पत्र

नागपुर :- भाई की बीमारी के बढ़ते खर्च से तनाव में चल रही 46 साल की इस्मा ने आत्महत्या कर ली. यह घटना वाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खड़गांव मार्ग पर एटे लेआउट में हुई। मृतक का नाम पंकज गंगाप्रसाद डहरवाल (उम्र 46 वर्ष) है। वह प्राइवेट तौर पर काम करता था.

पुलिस के मुताबिक, पंकज के भाई प्रफुल्ल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। पंकज ने प्रफुल्ल को धंतोली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों और प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए ढाई घंटे का समय लगा.

बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का खर्च आएगा। पंकज मान गया. उन्होंने ढाई लाख रुपये जमा कर दिये. इसके बाद भी प्रफुल्ल का इलाज जारी रहा. पंकज ने 8 लाख 40 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बाद भी प्रफुल्ल की हालत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर ने पंकज से तीन लाख रुपये और जमा करने को कहा। पंकज असमंजस में था कि इतनी रकम कहां से मिलेगी. वे तनाव में रहने लगे. आत्महत्या करने से पहले पंकज ने पुलिस कमिश्नर को एक नोट लिखकर बताया था कि डॉक्टर और मैनेजर उन्हें पैसों के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसके बाद पंकज ने पंखे से रस्सी बांधी और फांसी लगा ली. घटना का पता बुधवार सुबह चला। इस मामले में मुवाड़ी पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया और आत्महत्या से पहले पंकज द्वारा लिखा गया नोट जब्त कर लिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

धीरज शाहू से जुड़े शराब कारोबारियों पर छापे

Fri Dec 15 , 2023
– 2 डिस्ट्रीब्यूटर्स पर हुई कार्रवाई  नागपुर :- रांची में शराब कारोबारी धीरज शाहू पर आयकर विभाग की कार्रवाई से सभी हैरान में हैं. 354 करोड़ से अधिक नकदी मिलने से यह मामला पूरे देश में गरमाया है. सूत्रों की मानें तो इस मामले से जुड़े कुछ कारोबारियों पर बुधवार को नागपुर में भी कार्रवाई हुई. आयकर विभाग द्वारा वैसे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!