नागपुर :- भाई की बीमारी के बढ़ते खर्च से तनाव में चल रही 46 साल की इस्मा ने आत्महत्या कर ली. यह घटना वाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खड़गांव मार्ग पर एटे लेआउट में हुई। मृतक का नाम पंकज गंगाप्रसाद डहरवाल (उम्र 46 वर्ष) है। वह प्राइवेट तौर पर काम करता था.
पुलिस के मुताबिक, पंकज के भाई प्रफुल्ल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। पंकज ने प्रफुल्ल को धंतोली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों और प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए ढाई घंटे का समय लगा.
बताया जा रहा है कि इसमें लाखों का खर्च आएगा। पंकज मान गया. उन्होंने ढाई लाख रुपये जमा कर दिये. इसके बाद भी प्रफुल्ल का इलाज जारी रहा. पंकज ने 8 लाख 40 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बाद भी प्रफुल्ल की हालत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर ने पंकज से तीन लाख रुपये और जमा करने को कहा। पंकज असमंजस में था कि इतनी रकम कहां से मिलेगी. वे तनाव में रहने लगे. आत्महत्या करने से पहले पंकज ने पुलिस कमिश्नर को एक नोट लिखकर बताया था कि डॉक्टर और मैनेजर उन्हें पैसों के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसके बाद पंकज ने पंखे से रस्सी बांधी और फांसी लगा ली. घटना का पता बुधवार सुबह चला। इस मामले में मुवाड़ी पुलिस ने अचानक मौत का मामला दर्ज कर लिया और आत्महत्या से पहले पंकज द्वारा लिखा गया नोट जब्त कर लिया.