– 34 साल पुराने मामले को निपटाने की पहल सैय्यद साहिल ने की
नागपुर :- कल नागपुर जिल्हाधिकारी कार्यालय बचत भवन में महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग द्वारा आयोजित चेयरमैन प्यारे ख़ान की प्रमुख उपस्थिती में बगदादीया नगर झींगाबाई टाकली के 34 साल पुराने लेआउट के मामले को हल करने बाबत बाबा बगदादीया नगर व सतरंजीपुरा बड़ी मस्जिद कमेटी की सयुंक्त बैठक संपन्न हुई !
महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग द्वारा इस बैठक में 34 सालों से चलते आ रहे बगदादीया नगर लेआउट के मामले में दोनों समूहों का आपसी समझौता कर मामले का निराकरण किया गया !
इस बैठक में प्रमुख रूप से निवासी उप-जिल्हाधिकारी अनूप खांडे, सैय्यद साहिल,महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्याक आयोग अधिकारी, महाराष्ट्र स्टेट वक़्फ़ बोर्ड अधिकारी तथा सतरंजीपुरा कमेटी के व बगदादीया नगर लेआउट के सभी पदाधिकारी व प्लॉट्स धारक उपस्थित थे !