रक्तदान कर ग्रुप के सदस्यों ने स्वर्गीय सुरेश चौधरी और स्वर्गीय इंजीनियर हर्षल बनोदे को दी भावपूर्ण श्रद्धांजली..
आशीष राउत खापरखेड़ा
खापरखेड़ा – स्वर्गीय सुरेश उपेंद्र चौधरी और हर्षल रविशंकर बनोदे इन दोनो की याद में नवाब ग्रुप ऑफ इंडिया खापरखेड़ा द्वारा आज निशुल्क हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. रेनबो ब्लड एंड कंपोनेंट बैंक नागपुर की ब्लड बैंक टीम तथा हेल्थ चेक अप कैंप के लिए डॉक्टर सूर्य महतो , डॉक्टर आकाश चंद्रिकापुरे , डॉक्टर अंकुर पाठक इनकी टीम मौजूद थी। नवाब ग्रुप ऑफ इंडिया खापरखेड़ा के को फाउडर स्वर्गीय सुरेश चौधरी इनका जन्मदिवस है. आज ही के दिन देर रात करीब एक बजे स्वर्गीय सुरेश चौधरी और स्वर्गीय इंजीनियर हर्षल बनोदे अपने घर बाइक से जा रहे थे तभी उनके पीछे की ओर से तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना मे दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वे दोनो अपने जिंदादिली के लिए हमेशा लोगो के दिलों में बसे रहें , इसलिए इन दोनो की याद में इस कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 60 युवकों ने रक्तदान और 90 लोगो का कैंप के माध्यम से हेल्थ चेकअप किया गया । पोटा ग्रामपंचायत सरपंच पवन धुर्वे , नवाब ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तथा राजेश चौधरी इनके दिशानिर्देश में इस कैंप का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया. सफलतार्थ नितेश वर्मा, प्रतीक बनोदे, अभिषेक सीलम, संजय ठाकरे, लोकेश राउत, हर्षल भोयर, शुभम घोषाल, स्नेहल लांजेवार, अनिल प्रसाद, सुनील प्रसाद, फरहान खान, रोहित मसराम, संकेत पाटिल, नितेश पिंपरेवार, प्रीतेश चौरे, मयूर सुटोने, आकाश, राजेश चौधरी, साजन मिश्रा, सुमित भोसे, विनोद ठाकरे, मनीष भोंडेकर , निखिल काथवते आदि प्रयासरत रहे।