नागपुर: सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित, अत्याधुनिक पुलिस भवनों में से एक, सिविल लाइंस में बहुमंजिला पुलिस भवन का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा। इस बहुमंजिला पुलिस भवन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों होगा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल गृह मंत्री महाराष्ट्र राज्य , नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री परिवहन और राजमार्ग विभाग भारत सरकार, डॉ. नितिन राउत ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र राज्य और पालकमंत्री नागपुर जिला, सुनील केदार पशुपालन डेयरी, व्यवसाय विकास खेल और युवा कल्याण मंत्री महाराष्ट्र राज्य, सतेज उर्फ बंटी पाटिल गृह राज्य मंत्री (शहर) आवास, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी संसदीय कार्य, भूतपूर्व सैनिक कल्याण, महाराष्ट्र राज्य, शंभूराजे देसाई गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण), वित्त, योजना, राज्य उत्पाद शुल्क, कौशल विकास, उद्यमिता, विपणन, महाराष्ट्र राज्य, देवेंद्र फडणवीस विपक्ष के नेता विधान सभा महाराष्ट्र राज्य, रजनीश सेठ, पुलिस महानिदेशक महाराष्ट्र राज्य, विवेक फनसालकर महानिदेशक और प्रबंध निदेशक महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवास और कल्याण निगम मुंबई, अर्चना त्यागी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं सह. प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवास और कल्याण निगम, मुंबई मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे |
पुलिस भवन का निर्माण 110 करोड़ रुपये की लागत से चार एकड़ भूमि पर किया गया है। इमारत को दो विंगों में बांटा गया है – एक विंग में पुलिस कमिश्नरेट होगा, जबकि बी विंग में पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण) का कार्यालय होगा। सात मंजिला इमारत का फर्श क्षेत्रफल 1.60 लाख वर्ग फुट है। इसके कार्यक्रम साथ ही सांसद एवं विधायक, प्रशासनिक विभाग वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही अमितेश कुमार पुलिस आयुक्त, नागपुर शहर और नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विजय मगर ने सभी पत्रकार (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) से उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अपील की है|
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों काल पुलिस भवन का उद्घाटन
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com