– सेना के हेलीकाप्टरों से पानी का छिड़काव
सरिस्का टाइगर रिजर्व में बड़े क्षेत्रों में फैली आग को नियंत्रित करने में सहायता के लिए राजस्थान के अलवर जिला प्रशासन से अनुरोध प्राप्त होने पर, भारतीय वायुसेना ने बांबी बकेट ऑप्स के लिए दो एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है । आग पर काबू पाने के लिए सेना के दो हेलीकाप्टारों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सिसीसेढ़ झील से लेकर ट्रेक्टर-ट्रोली से पानी जंगल में डाला जा रहा है।
हेलीकाप्टर के एक दर्जन फेरे अब तक लगाए जा चुके थे। इसके साथ ही वन विभाग के करीब 250 कर्मचारी अन्य संसाधनों से आग बुझाने में जुटे हैं। आग जंगल के जिस हिस्से में तेजी से फैली है वहां कई बाघ रह रहे हैं। वर्तमान में सरिस्का में कुल 25 बाघ हैं , साथ ही सरिस्का वन क्षेत्र के आसपास बसे चार गांवों के कुछ हिस्सों को खाली करवाया गया है।