-ग्रामीण अस्पताल काटोल में विशेष अभियान कार्यक्रम का आयोजन
काटोल : – नागपुर जिले के ग्रामीण अंचल के प्रत्येक विकलांग व्यक्ति को शासकीय योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से दिव्यांग व्यक्तीहक्क अधिकार अधिनियम, 2016 के दिनांक.20-12-2021के तहत राज्य के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 21 प्रकार के विकलांग व्यक्तियों को मुख्य धारा में रखने एवं दिव्यांग व्यक्ती यों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्धारित समय में प्राप्त करने के क्रम में। 21 मार्च, 2022 ग्रामीण अस्पताल, काटोल में मेयो वैद्यकीय महाविद्यालय के डीन तथा विकलांगता प्रमाण पत्र बोर्ड और जिला समाज कल्याण विभाग, जिला परिषद, नागपुर के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से; जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख, जिला परिषद सदस्य समीर उमप, चंद्रशेखर कोल्हे, आरोग्य कल्याण समिति सदस्य शब्बीर शेख, संदीप वंजारी, चंद्रशेखर चिखले, अनूप खराडे, तारकेश्वर शेलके, पंचायत समिति सभापती धम्मपाल खोबरागड़े, उपसभापती अनुराधा खराडे की उपस्थिति में , पंचायत समिती काटोल के प्रखंड विकास अधिकारी संजय पाटिल, नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी धनंजय बोरीकर, गणेश सावरकर, मुन्ना पटेल, के उपस्थिती में शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वावलंबन इस पोर्टल परऑनलाईन पद्धती से काटोल क्षेत्र से कुल 477 विकलांग व्यक्तियों की जांच की गई और उनका निदान किया गया। जिन विकलांग व्यक्तियों की जांच और निदान किया गया है, उन्हें स्पीड पोस्ट द्वारा स्वावलांबन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन विकलांगता प्रमाण पत्र और वैश्विक पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिव्यांगजनों के घरपहूंच पहुंचाई जाने की जानकारी आयोजकों द्वारा दी गयी।
शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला परिषद अध्यक्ष रश्मिताई बर्वे, उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, समाज कल्याण सभापती नामावली माटे, शिक्षा और वित्त समिति, सभापती भारतीताई पाटिल; महिला एवं बाल कल्याण समिति, सभापती उज्ज्वलताई बोढारे तथा कृषि, पशुपालन एवं दुग्ध विकास सभापती तपेश्वर वैद्य, जिलाधिकारी आर विमला, जि प – सी ई ओ योगेश कुंम्भेजकर, डॉ. कमल किशोर फूटने, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर , काटोल ग्रामीणअस्पताल के अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे , डाॅ शशांक व्यवहारे, डाॅ. सुधीर वाघमारे, डॉ. नरेंद्र डोमके, डॉ. अभिजीत एकलारे, डॉ. प्रवीण सलाम, डाॅ. मिथिलेश अतराम, डॉ. आकांक्षा पटेल, डॉ. श्रीकांत गाडे, डॉ. विकास कुमार, डाॅ. विवेक मौर्य, डॉ. युगांधारा मेहरे, डॉ. मेधा मघाडे, डॉ. सुनील देशमुख, डॉ. किशोर जुघले, डॉ. सुरेश गोरले, डाॅ. सेजल सखारे एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परियोजना समन्वयक अभिजीत राउत एवं उनके साथी संजय पूसम, पंकज खानजोड़े, रंजना उबाडे, नीलिमा हरगुडे, प्रवीण राठौड़, राकेश बिहाड़े, नीलेश झटालेआदी ने सफलता के लिये प्रयास किये ।