नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु ECGC Ltd. के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार, दि. 20 दिंसबर 2024 को होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में शाम 6.30 बजे “Exporters-Importers Summit” का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा पार्थ पवार मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित होकर निर्यातकों एवं सदस्यों का मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित करेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में Vishvesh Agromed Private Limited, ECGC Ltd., Milage Logistic Pvt. Ltd. ने विशेष सहयोग किया है तथा Chamber of Association of Maharashtra Industry & Trade (CAMIT), Vidarbha Industry Association (VIA), Confederation of All India Trader (CAIT), Nagpur Chamber of Commerce Ltd. (NCCL), Federation of Vidarbha Rice Industries Association, COSIA & COSIA, Gandhibag-Golibar Chowk Vyapari Sangh (GGVS), The Wholesale Cloth & Yarn Merchants Association & Vidarbha Plywood Merchants Association हमारे Associated Partners है।
चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, कार्यक्रम के संयोजक व उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिकर व सचिव सचिन पुनियानी ने नागपुर, विदर्भ तथा चेंबर से जुड़े हुये सभी Exporters-Importers को निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ लेवें।
उपरोक्त जानकारी इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेंबर के सचिव सचिन पुनियानी द्वारा दी गई।