-टेकचंद शास्त्री
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कोयला मंत्रालय को ज्ञापन भेजाl
वाहन ठेका फर्म नियोक्ता संदीप कुमार गुप्ता पर झूठे आश्वासन व लालीपाप की ड्रामेबाजी का आरोप
चंद्रपुर – वेकोलि के समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों से लेकर मुख्य प्रबंध निदेशक(CMD) तक सभी संबंधित अधिकारियों को आभास होने लगा है कि श्रमिकों को उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए वाहन आपूर्ती ठेका फर्म नियोक्ता संदीपकुमार गुप्ता द्वारा श्रमिकों को बारंबार झूठे अश्वासन और लालीपाप देकर उनका आर्थिक शोषण बदस्तूर जारी है? ज्ञापन मे स्पस्ट किया है कि गोंदिया की तीनो ट्रवल्स एजेन्सियों के नियोक्ता गुप्ता श्रमिकों को ठेंगा दिखाकर वेकोलि अधिकारियों,केंद्रीय श्रम आयुक्त,भविष्य निर्वाह निधी आयुक्त और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों को सच्चाई से गुमराह कर रहे है? और ऐसा करके वाहन श्रमिकों के साथ विश्वासघात करने मे गुप्ता ने महारतथ हासिल कर लिया है?
तत्संबंध मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व शाखाध्यक्षा मेघाताई ऊईके,वरिष्ठ सदस्या श्रीमती गंगूबाई चालुरकर,नमामीताई ध्रुबे, सदस्य मणीराम सहारे,रमेश बुधराजा, वंदनाताई कोटगुले,अनधाताई मरकाम, गोमतीताई गेडाम,
नामदेवराव चव्हाण,राकेश चौधरी, चंद्रभान निमजे,आर बी सिंह ठाकुर ,बिहारीसिंह इत्यादी ने अपने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त शिकायती बयान मे केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय को चेताया है कि एक महिने के भीतर यदि वेकोलि के वाहन आपूर्ती ठेका फर्म नियोक्ता संदीपकुमार के श्रमिकों को पूर्णरूपेण उनका हक अधिकार नही दिलाया गया तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकडों-हजारों कार्यकरता वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारियों का घेराव करके इस अन्याय का जमकर प्रतिकार किया जाएगा? तथा उन्होने वेकोलि के वाहनापूर्ति का ठेका फर्म नियोक्ता की तीनों वाहन एजेन्सियों को ब्लैकलिष्ट करने की मांग की है?तत्संबंध मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से कोयला मंत्रालय को ज्ञान सौंपा गया हैl कि वेकोलि मे वाहन आपूर्ती की गैरकानूनी करतूतों की वजह से वेकोलि मुख्यालय मे कार्यरत संबंधित अधिकारी हैरान और परेशान नजर आने लगे हैं? उन्होने आगे बताया कि गोंदिया की तीनों वाहन एजेन्सियों के वाहन श्रमिक भी बहुत परेशान एवं हैरान तो हैंl तत्संबंध मे सच पूछा जाए तो वेकोलि बल्लारसा एरिया,माजरी एरिया, वनीनार्थ एरिया, चंद्रपुर एरिया माजरी एरिया और नागपूर एरिया की उमरेड और सावनेर एरिया की खदानों के सब एरिया मैनेजरों, सुरक्षा अधिकारी, वेल्फेयर आफिसर, विजलैंश तथा कामगार अधिकारी द्वारा बारंबार चेतावनी-सूचना दिये जाने के बावजूद भी वाहन सरगना गुप्ता बाज नही आ रहा है? उन्होने आगे बताया कि वेकोलि मे वाहन आपूर्ती ठेका फर्म1). मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स,2).मेसर्सःवेंकटेश ट्रवल्स एवं 3).मेसर्सः चौधरी ट्रवल्स इत्यादी तीनों ट्रवल्स एजेन्सियों के सभी श्रमिकों का पूर्णरुपेण कर्मचारी बीमा निगम (इ एस आई सी),भविष्य निर्वाह निधी(इ पी एफ), बैंक अकाऊन्ट के माध्यम से न्यूनतम वेतन का भुगतान,बौनस और अन्य भत्तों का भुगतान करने मे फर्म नियोक्ता आनाकानी कर रहा है? बताते है कि पिछले वजट वर्ष 2019–2020 तथा 2020–2021 मे जो भविष्य निर्वाह निधी राशि का भुगतान किया गया था ,वह ऊंट के मुंह मे जीरा की तरह साबित हुआ है?
बताते है कि कर्मचारी बीमा निगम अधिकारियों ने फर्म नियोक्ता संदीपकुमार गुप्ता को श्रमिकों की ESIC राशी भुगतान का नोटिस दिया था ,जिसमे मात्र मेसर्सः बालाजी ट्रवल्स के श्रमिकों का आधा अधूरा इ एस आई सी रकम का भुगतान किया हैl परंतु अभि तक मेसर्सः व्यंकटेश ट्रवल्स व मेसर्सः चोधरी ट्रवल्स के श्रमिकों का ESIC राशि का भुगतान किया ही नही है? सूत्रों की माने तो वाहन सरगना कर्मचारी बीमा निगम अधिकारियों को हां हां एस सर कहकर टालमटोल रवैया अपनाए जा रहा है? अधिकारिक सूत्रों की माने तो मामला दबाने के लिए वाहन सरगना रिश्वत बतौर पानी की तरह रुपया फूंक रहा है?नतीजतन तमाम श्रमिक अपने न्याय व हक के लाभ से वंचित अपने भाग्य को कोस रहे है?
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव की माने तो वाहन सरगना का करीबन 25 से 30 ट्रक वेकोलि मे आपूर्ती का ठेका बतौर धंधा शुरु हैl परंतु ट्रकों मे कार्यरत चालक व क्लीनरों को भी श्रमिकों को मिलने वाले वेतन और अन्य भत्तों का लाभ से वंचित रखा जा रहा है?बताया गया है कि दिन भर उन ट्रकों से वेकोलि खदानों मे आवश्यक मटेरियल और सामान की ढुलाई का कार्य करना और रात के समय ये ट्रको को कोयला स्मगलरों के लिए ट्रक आपूर्ती का गोरख धंधा जोरों से शुरु है?
अपने फ़ायदे के लिए वह वेकोलि कर्मियों,अधिकारियों और यूनियन वालों को सुनहरे प्रलोभन और लालीपाप देता रहता है?इतना ही नही अपना गैरकानूनी कार्यप्रणालियों की हिफाजत के लिए लोगों की जेब तथा बैगों मे जबरन चैन खोलकर बंद लिफापे मे रुपये ठूंसकर अकारण शरमिंदा करते रहता है?जबकि ना चाहते हुए भी अकारण और जबरन रिश्वत बतौर रुपये देना कानूनी अपराध माना गया हैl परंतु क्या करें यह वाहन सरगना अपनी आदतों से बाज नही आ रहा है?
वेकोलि मे निविदा कमेटी इंजिनिअर सदस्यों की माने तो वरिष्ठ अधिकारियों की मिलिभगत और सांठगांठ के जरिए वाहन सरगना ठेका प्राप्त करते है? इतना ही नही अन्य प्रतिस्पर्धी निविदा धारकों के साथ रिंग बनाने तथा ई-निविदा प्रपत्र प्रस्तुत ना करने के लिए इमोशनल व्लेकमेलिंग का धंधा बेखौफ चल रहा है? बताते है कि वेकोलि मे ट्रक आपूर्ती मामले मे बडा ही गोलमाल चल रहा है?वेकोलि की ओर से नियोजित कार्यों का अधिक भुगतान किया जा रहा है? इतना ही नही मामला दबाने की नियत से यह वाहन सरगना लोगों के निवास घर तक पंहुचने मे हिचकिचाता नही? लोगों का मानना है कि ऐसा घटिया और निकंम्मा फर्म नियोक्ता कभी देखा भी नहीं है! रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की बदौलत वेकोलि मे गुप्ता की मनमानी शुरु हैl इतना ही नहीं मामला दबाने या समझौता के लिए शिकायतकर्ताओं मीडिया वालों के निवास कार्यालयों पर घरों में चककर काटते उसे देखा जा सकता है ? बताते हैं कि मामले का निपटारा करने के लिए शिकायतकर्ताओं के जेब वह वैगों में जबरन रिश्वत बतौर रुपयों से भरे लिफाफे ठूंसने का घिनोना कार्य करने से वह बज नही आता है?
बताते है कि गत दिसंबर 2021 मे न्यूनतम वेतन और ESIC भुगतान की मांगों के लेकर श्रमिकों ने काम बन्द आंदौलन करने की चेतावनियां दी थी? परंतु वाहन सरगना गुप्ता ने श्रमिकों को मांगोनुरुप वेतन भुगतान का सुनहरा प्रलोभन और लालीपाप दिखाकर कर शांत करवा दिया?परंतु अभि तक श्रमिकों बकाया इ एस आई सी,इ पी एफ, न्यूनतम वेतन, बौनस और अन्य भत्तों का भुगतान किया ही नही है? कल्याण विभाग के सूत्रों की माने तो आदोलनकारी श्रमिकों को मनाने के लिए गुप्ता ने षडयंत्रकारी दलाल पाल रखे है?बताते है कि इस तरह की गैरकानूनी कार्यप्रणालियों मे लिप्त वाहन सरगना पर आवश्यक कार्यवाई नही होने से वेकोलि अधिकारियों को हलाकान होना पड रहा है?इस प्रकरण की जानकारी से कोयला मंत्रालय भी हलाकान है?