11 से अपूर्व विज्ञान मेला छात्रों का प्रशिक्षण शुरू

नागपुर :- असोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एज्युकेशन तथा नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिसंबर से अपूर्व विज्ञान मेला का आयोजन राष्ट्रभाषा भवन परिसर में किया जा रहा है। यह आयोजन 15 दिसंबर तक चलेगा। इस संदर्भ में दो दिवसीय छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

विदित हो कि अपूर्व विज्ञान मेला का यह 27वां वर्ष है। इस आयोजन के माध्यम से मनपा शालाओं के विद्यार्थियों की प्रतिभा सामने आती है। नागपुर महानगर के साथ ही अब महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए यह प्रेरणास्पद हो गया है। इस विज्ञान मेले में विज्ञान के 100 से अधिक प्रयोगों को मनपा शालाओं के जो 200 विद्यार्थी प्रदर्शित करेंगे, उन्हें मनपा शालाओं के विज्ञान शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण दे रही हैं।इनमें नीलिमा अढाऊ, नीता गडेकर, डॉ. मनीषा गुंडमवार, जागृति मेश्राम, दीप्ति बिस्ट, पुष्पा गावंडे, वंदना चव्हाण आदि शामिल हैं।

पहले दिन एकात्मता नगर माध्यमिक शाला, दुर्गा नगर माध्यमिक शाला, स्व. साखले गुरुजी उच्च प्राथमिक शाला, डॉ. राममनोहर लोहिया माध्यमिक शाला, वाल्मीकि नगर माध्यमिक शाला, नेताजी मार्केट माध्यमिक शाला, नयापुरा उच्च प्रा. शाला, विवेकानंद नगर हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 10 दिसंबर को यह प्रशिक्षण जारी रहेगा।

विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के प्रयोग कार्यशाला में शामिल किये गए हैं। इनमें अधिकांश प्रयोग कक्षा 6 से कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित हैं व विज्ञान के नियमों को समझने में मदद करते हैं। घरों में आसानी से उपलब्ध वस्तुओं से निर्मित, विज्ञान के सरल, रोचक और कम खर्चीली वस्तुओं से इन प्रयोगों को निर्मित किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रभाषा भवन (फोन 0712 – 2523162) से संपर्क किया जा सकता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Maha Governor addresses the session of State Legislature

Tue Dec 10 , 2024
Mumbai :- Maharashtra Governor C. P. Radhakrishnan addressed the joint session of Maharashtra State Legislature at Vidhan Bhavan Mumbai. The Governor was welcomed by the Speaker of Maharashtra Legislative Assembly Adv. Rahul Narwekar, Chief Minister Devendra Fadnavis, Deputy Chief Minister Eknath Shinde, Deputy Chief Minister Ajit Pawar, Deputy Chairperson of Legislative Council Dr. Neelam Gorhe, Chief Secretary Sujata Saunik. The […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com