प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ मे गूँजे शास्त्रीय गायन के स्वर

– हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन की हुई सुमधुर प्रस्तुतियाँ

– प्रसिध्द युवा शास्त्रीय गायक राहुल- रोहित मिश्रा के गायन ने श्रोताओ को किया मंत्रमुग्ध

नागपूर :-“आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा दिनांक 12 मार्च 2023 रविवार को प्रातः 6.30 बजे दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र परिसर में लोकप्रिय प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे वाराणसी, उत्तर प्रदेश के निवासी बनारस घराने के प्रसिध्द युवा हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक राहुल – रोहित मिश्रा द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई|

इस संगीत सभा का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मनोहर पोटे, प्रसिध्द कथक नृत्य गुरु भुपेश मेहर, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ दीपक खिरवडकर एवं सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दीपक कुलकर्णी द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया| कलाकारो का सम्मान शॉल, स्मृति चिन्ह एवं पुस्तक देकर किया गया|

राहुल – रोहित मिश्रा ने अपने गायन का प्रारंभ राग अहीर भैरव मे “मेरो मन मोहे जोगिया” से किया| इसके पश्चात राग अहीर भैरव मे ही “अलबेला सजन”, बनारस घराने की बंदिश “उठहू गोपाल भोर की चिरैया बोलन लगीं”, राग जोगिया मे ठुमरी “पिया मिलंकी आस”, होरी मे “रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे” की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दी| इन्होने अपने गायन का समापन इनके नानाजी पंडित राजन –साजन मिश्रा के गीत “धन्य भाग सेवा का अवसर पाया” की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से किया|

लोकप्रिय प्रातःकालीन संगीत सभा ‘ब्रह्मनाद’ इस कार्यक्रम मे इन्हे तबले पर मध्य प्रदेश के सुप्रसिध्द तबला वादक अंशुल प्रताप सिंग एवं हार्मोनियम पर नागपुर के नरेंद्र कडवे साथ संगत की गई| इस संगीत सभा का सूत्रसंचालन  श्वेता शेलगांवकर द्वारा किया गया|

इस प्रातःकालीन संगीत सभा का दर्शको ने भारी संख्या मे उपस्थित रहकर आनंद लिया। जिन्होने कलाकारो की प्रस्तुति को काफी सराहा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Nagpur Round Table 83 organises blood donation camp 

Tue Mar 14 , 2023
Nagpur :- Blood donation is an act of giving that saves millions of lives every year. Donating blood is a selfless act that has numerous health benefits for the donor as well. Blood donation helps in maintaining good health by reducing the risk of heart disease and cancer, and it also helps in replenishing the blood supply for those in […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com