हजारों दीपों से जगमगाया प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर

– कार्तिक दीपोत्सव का आयोजन

नागपुर :- कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में कार्तिक दीपोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों दीपो को सामूहिक रूप से प्रज्वलित किया गया। 30 फिट का स्वास्तिक व जग्गानाथजी की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। रंगोलियों से पूरे परिसर को सजाया गया। इस विलोभनीय दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राऊत, जी. एन.आय. के सीएमडी नवनितसिंग तुली , बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर संजय अग्रवाल, विजय गुप्ते, डॉ. संजय मालवीय, पूर्व नगरसेवक सुरेश जज्ञासी, डॉ. प्रवीण डबली, किशोर अग्रवाल, पूर्व नगरसेवक संदीप सहारे, आंध्र असोसिएशन के सदस्य एम. नागेश्वर राव प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस अवसर पर उत्तर नागपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. नितिन राऊत का शाल श्रीफल भेंट देकर सत्कार किया गया।

गत 10 वर्षों से इस उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में सभी ने दीप दान कर सहयोग किया। यह उत्सव हर वर्ष कार्तिक मास में दक्षिण भारतीय समुदाय की ओर से मनाया जाता है। कार्तिक मास में दीप दान का विशेष महत्व बताया गया है। कार्तिक मास के अंतिम दिन मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय समुदाय उपस्थित था। मंदिर परिसर में भगवान जग्गननाथ की विशाल रंगोली का निर्माण जिया श्रीवास्तव ने किया। रंगोली बनाने में कोमल सिंग तनिष्का मोरे, आस्था बागड़े, रूपा खोडे़, लक्ष्मी राव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, त्रुशाली चौधरी, दिव्या देशमुख, आर्या डबली ने किया।

कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रकाशराव (गुण्डुराव), पी. सत्याराव, वीरेंद्र झा, जुगलकिशोर शाहू, उमेश चोकसे, प. कृष्ण मुरली पांडे, प.भ. हरिदास, शरद शर्मा, प्रेमलाल यादव, गणेश कोतुलवार, गुरुबचन सिंग खोखर, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, मनीष नायडू, सी. राजगोपाल राव, अशोक पटनायक, रामकृष्ण पटनायक, पी. कन्याकुमारी, विलास खोडे, रमा टीचर, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, ग्रेटि ग्रोवर, प्रतिभा नागेश्वर, रानू नागेश्वर सहित सभी सदस्य व श्रद्धालु अथक प्रयास कर रहे है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ATTESTATION CEREMONY OF AGNIVEERS OF GUARDS REGIMENTAL CENTRE

Mon Dec 2 , 2024
Nagpur :- Attestation Ceremony for 386 Guards Agniveers was held at the Mechanised Infantry Centre & School Ahmednagar on 1st December 2024. The event marked a significant milestone for the new Agniveers, who successfully completed their training. Brigadier K Anand, Commandant of the Brigade of the Guards Regimental Centre, Kamptee reviewed the Attestation Parade. The ceremony highlighted the dedication and […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com