डब्लूसीएल में विप्स की रीजनल मीट संपन्न

– विप्स डब्लूसीएल को मिला बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड

नागपूर :- दिनांक 30.11.2024 को वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) – वेस्टर्न रीजन का क्षेत्रीय सम्मेलन डब्लूसीएल मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआI इस सम्मेलन में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के साथ एचपीसीएल, ओएनजीसी, आरसीएफ, मजगांव डॉकयार्ड लिमिटेड, मोइल, इसीजीसी, एनपीसीआईएल आदि पब्लिक सेक्टर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लियाI

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में डब्लूसीएल के सीएमडी जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI अपने उद्बोधन में सीएमडी जे. पी. द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को साधुवाद देते हुए वर्ष भर विप्स के अंतर्गत किए कार्यों की प्रशंसा कीI उन्होंने बताया कि कोयला खनन उद्योग में महिलाओं की भागीदारी सतत बढ़ रही हैI वेकोलि में, वर्तमान में, कुल श्रम-शक्ति के लगभग 10% महिलाएँ है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण के विषय पर बात करते हुए डब्लूसीएल द्वारा इस आशय में सीएसआर के अंतर्गत किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी के लिए स्वयं को तैयार करने हेतु प्रतीत किया।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डब्लूसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर मेहत्रे, अध्यक्षा-अपैक्स (विप्स) वर्षा राउत, विप्स – पश्चिम क्षेत्र की अध्यक्षा अनुपमा टेमुर्निकर, सेक्रेटरी मंजिरी पुरंदरे, कोषाध्यक्ष वंदना अतराम, उपस्थित रहेI कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अनुपमा टेमुर्निकर ने किया। इस के उपरांत ओएनजीसी से सुगंधा पाटिल तथा अध्यक्षा-अपैक्स (विप्स) वर्षा राउत ने सभा को संबोधित किया। अतिथियों ने विप्स द्वारा पूर्व में आयोजित की गई निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए।

वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), डब्लूसीएल को ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’ से नवाज़ा गयाI विप्स डब्लूसीएल की ओर से यह अवार्ड अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) अनुपमा टेमुर्णीकर, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ग्रहण किया I

सम्मेलन में ‘स्वस्थ मन – स्वस्थ जीवन की कुंजी है’ के विषय पर डॉ. प्रज्ञा माथुर, ‘अनुभवात्मक उपचार’ के विषय पर  कीर्ति बोहरा, ‘माइंडफुलनेस’ के विषय पर पद्मिनी जोग तथा ‘तनाव एवं चिंता का समाधान’ के विषय पर डॉ. शैलेश पांगांवकर के विशेष सत्र आयोजित किए गए I

ज्ञात हो कि विप्स डब्लूसीएल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में विशेष कार्य किए गए है I इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योगा शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आदि का आयोजन शामिल है I इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्योंका भी समावेश है I

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एनसीसी मधील सहभागामुळे मुलींमध्ये नेतृत्वगुणांचा विकास - राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन

Sun Dec 1 , 2024
मुंबई :- एनसीसीमधील सहभागामुळे मुलींचा आत्मविश्वास वाढतो, त्यांच्यातील नेतृत्व गुणांचा विकास होतो. विकसित भारताचे उद्दिष्ट गाठताना महिलांची अर्थव्यवस्थेतील भागीदारी वाढणे आवश्यक आहे. या दृष्टीने मुलींनी एनसीसी मध्ये मोठ्या संख्येने सहभागी झाले पाहिजे, असे प्रतिपादन राज्यपाल तथा कुलपती सी पी राधाकृष्णन यांनी आज येथे केले.  ‘एनसीसीच्या माध्यमातून कॅडेट मुलींचे सक्षमीकरण’ या विषयावर आयोजित चर्चासत्राचे उदघाटन राज्यपालांच्या प्रमुख उपस्थितीत शनिवारी (दि. ३० […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com