महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस

मुंबई :- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस लिया. मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इसकी जानकारी दी. महाराष्ट्र बीजेपी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और बताया है कि पहले का आदेश रद्द कर दिया गया है.

बीजेपी महाराष्ट्र ने ट्वीट किया, ”वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर प्रशासन ने जीआर रद्द कर दिया है. बीजेपी-महायुति सरकार द्वारा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को तुरंत 10 करोड़ का फंड दिए जाने की फर्जी खबर फैल रही है. प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से यह गलत निर्णय लिया गया. लेकिन बीजेपी नेताओं के कड़े विरोध के बाद अब इस फैसले को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी इस बात पर अड़ी है कि वक्फ बोर्ड का संविधान में कोई स्थान नहीं है और वह इसे जारी रखेगी.”

वक्फ बोर्ड को सुदृढ़ करने के लिए दिए जाने थे पैसे

मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने सरकारी निर्णय वापस लिए जाने की पुष्टि की है. 28 नवंबर के सरकारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को मजबूती देने की दिशा में 2024-25 की अवधि में 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इनमें से दो करोड़ रुपये छत्रपति सांभाजी नगर में वक्फ बोर्ड के मुख्यालय को जारी किए गए थे.

बीजेपी ने GR जारी होने को बताया था चूक

वक्फ बोर्ड को पैसा जारी करने का आदेश सामने आने पर शिवसेना-यूबीटी ने तंज किया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि यह इनके ढोंग को दिखाता है. आलोचनाओं के बीच बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रशासनिक चूक के कारण यह हुआ है क्योंकि अभी राज्य में कार्यवाहक सरकार है जो कि ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कर सकती है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

हमें अमेरिका की ओर से कोई सूचना नहीं मिली - अदाणी मामले पर MEA

Sat Nov 30 , 2024
नई दिल्ली :- अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अदाणी मामले में अमेरिका की तरफ से भारत सरकार को पहले से कोई सूचना नहीं दी गई. इस मामले में अमेरिका ने नियमों का पालन नहीं किया. विदेश मंत्रालय के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com