– कार्तिक दीपोत्सव 30 नवंबर को
नागपुर :- कार्तिक मास के अवसर पर बेलिशॉप-मोतीबाग रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में दीपोत्सव 2024 का आयोजन शनिवार 30 नवंबर को शाम 7 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हजारों दीपो को सामूहिक रूप से प्रज्वलित किया जायेगा। 30 फिट का स्वास्तिक व जग्गानाथ की रंगोली होगा आकर्षण का केंद्र। रंगोलियों से पूरे परिसर को सजाया जाएगा। इस विलोभनीय दृश्य को देखने का अनुरोध आयोजन समिति ने किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राऊत, जी. एन.आय. के सीएमडी नवनितसिंग तुली , बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, विजय गुप्ते, डॉ. प्रवीण डबली,प. नंदकिशोर पांडेय, संदीप सहारे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
गत 10 वर्षों से इस उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस आयोजन में सभी दीप दान कर सम्मिलित हो सकते है। सभी से अपना सहयोग आयोजन समिति के सदस्यों को देने का अनुरोध किया गया है। यह उत्सव हर वर्ष कार्तिक मास में दक्षिण भारतीय समुदाय की ओर से मनाया जाता है। कार्तिक मास में दीप दान का विशेष महत्व बताया गया है।
कार्यक्रम की सफलतार्थ प्रकाशराव (गुण्डुराव), पी. सत्याराव, वीरेंद्र झा, जुगलकिशोर शाहू, उमेश चोकसे, प. कृष्ण मुरली पांडे, प.भ. हरिदास, शरद शर्मा, प्रेमलाल यादव, गणेश कोतुलवार, गुरुबचन सिंग खोखर, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, अशोक पटनायक, रामकृष्ण पटनायक, पी. कन्याकुमारी, विलास खोडे, रमा टीचर, पुष्पा नागोत्रा, शशि यादव, पी. विजय कुमार, , ग्रेटि ग्रोवर सहित सभी सदस्य व श्रद्धालु अथक प्रयास कर रहे है।