दिनानाथ 84 बॅच का रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम 14 को

– स्वतंत्रता दिवस की पर्व संध्या पर रॉकिंग म्यूजिकल शो प्रस्तुत स्वरसंगम 14 को

नागपुर :- दीनानाथ हाईस्कूल धनत्तोली नागपुर के स्कूल में दसवीं कक्षा में पूर्व विद्यार्थियों द्वारा संगीत कार्यक्रम 14 अगस्त को साइंटिफिक सभागृह आठ रास्ता चौक, लक्ष्मी नगर स्थित शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक होने जा रहा है । विशेषताः यह है कि, इसमें शामिल सभी कलाकार एक ही स्कूल के, एक ही वर्ष 1984 बैच के है । एक ही कक्षा, (दसवी कक्षा) एक ही सेक्शन ( A) और आजू-बाजू बैठने वाले विद्यार्थी तथा इसमें से कोई भी निवेदित कलाकार नहीं है । चालीस साल की लंबे अंतराल तक आज भी सभी साथ-साथ है। इनकी मित्रंता की जीती जागती मिसाल आज भी दीनानाथ स्कूल के विद्यार्थियों को जाती है । इनमें से कोई भी जाने-माने नहीं है । परंतु उनकी गैरांओकी बेहद ज्यादा सराहा जाता है । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कराओंके आधारित यह कार्यक्रम में दीनानाथ स्कूल के ॲम्लेदू दत्ता की संकल्पना है । तथा इसमें सचिन पतरंगे, संजय बिदयांता, देवाशिष बॅनर्जी, अरिजित मुखर्जी, मोहम्मद इस्माइल, चंद्रवर्धन पारूलकर, अनिल गाडेकर, अनंत कपाले, सुमित्रा ठाकरे एवं सुरेखा चंहादे शिक्षकों के उपस्थितों में इस कार्यक्रम में संगीत एवं एलईडी स्क्रीन का कामकाज शीवेंद्र बिसेन का होगा । लाइट्स की व्यवस्था माइकल तथा स्टेज डेकोरेशन राजेश अमिन इनका होगा । आप सभी संगीत प्रेमियों से यह नम्र निवेदन है की, सहपरिवार और दोस्तों मित्रों के साथ इस शो का आनंद ले । इस कार्यक्रम कें अवसर पर सभी प्रेक्षकों को अल्पोपहार निःशुल्क रहेगा । तथा व्हीआयपी पासेस 14 अगष्ट को सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेंगे । और यह कार्यक्रम सभी के लिए निःशुल्क है । ऐसी जानकारी सचिन पतरंगेजी ने दी ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपाची कडक कारवाई; आरोग्यास धोकादायक खुल्या भुखंडाच्या मालकांविरुद्ध एफआयआर दाखल

Mon Aug 12 , 2024
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेने आरोग्यास धोकादायक अशा खुल्या भुखंडाच्या मालकाविरुद्ध कडक कारवाईला सुरुवात केली आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या निर्देशानुसार मनपाद्वारे आरोग्यास धोकादायक अशा तीन खुल्या भुखंडाच्या मालकाविरुद्ध प्रथम खबर अहवाल अर्थात एफआयआर दाखल करण्यात आली आहे. मनपाच्या हनुमाननगर झोन अंतर्गत येणाऱ्या खसरा क्रमांक ३६, प्लॉट क्रमांक ७३ व ७४, धांडे ले आऊट मौजा हुडकेश्वर यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com