कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक संतोष रही वेकोलि के दो दिवसीय प्रवास पर

नागपूर :- कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक संतोष वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के दो दिवसीय प्रवास पर रही। अपने प्रवास के प्रथम दिवस, दिनांक 15.07.2024, को उन्होंने वणी क्षेत्र का दौरा किया। यहाँ उन्होंने निलजई उप क्षेत्र के बूम बैरियर्स के कार्य तथा आईटी उपक्रमों का निरीक्षण किया एवं इस दिशा में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनके साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे तथा वणी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभास चंद्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

अपने प्रवास के द्वितीय दिवस, दिनांक 16.07. 2024, को उन्होंने मुख्यालय में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन, सीएसआर (CSR) गतिविधियाँ तथा विजिलेंस संबंधी मुद्दों की समीक्षा की। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ सीएसआर आदि के लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेगा।

समीक्षा बैठक में सीएमडी जे पी द्विवेदी ने वेकोलि की वर्तमान स्थिति, खनन गतिविधियों तथा सीएसआर के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी तथा वेकोलि की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के पूर्व, संतोष ने वेकोलि के सीएसआर के अंतर्गत क्रियान्वित प्रोजेक्ट-तराश (TARASH –Talent Amplification of Rural Youth through Aggressive Skill Hunt) के प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से भेंट कर बातचीत की। यह बच्चे प्रोजेक्ट-तराश के अंतर्गत नागपुर के आकाश-बायजू केंद्र में IIT-JEE तथा NEET परीक्षाओं के लिए का दो वर्षों की अवधि का प्रशिक्षण ले रहे है।

संतोष ने प्रोजेक्ट-तराश की सराहना की तथा छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों के हॉस्टल को भी भेंट कर उनको दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।

इसके उपरांत वेकोलि मुख्यालय में आगमन पर संतोष ने मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया। उन्होंने ICCC की सराहना करते हुए बताया की वेकोलि के इस पहल को कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य अनुषंगी कंपनियों में भी अपनाया जा रहा है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकसहभागातून 'स्टॉप डायरिया' अभियान यशस्वीपणे राबवा - अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल यांचे आवाहन

Tue Jul 16 , 2024
– 31 ऑगस्टपर्यंत अभियान, विविध उपक्रम राबविणार नागपूर :- पावसाळ्यात दूषित पाण्यामुळे आजार होतात. जलजन्य आजार रोखण्याबाबत लोकांमध्ये जनजागृती निर्माण करण्यासाठी केंद्र व राज्य शासनाच्या वतीने राबविण्यात येणारे ‘स्टॉप डायरिया’ अभियान लोकसहभागातून मनपास्तरावर यशस्वीपणे राबवावे असे आवाहन मनपाच्या अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल यांनी केले. केंद्र व राज्य शासनाच्या वतीने १ जुलै ते ३१ ऑगस्ट या कालावधीत ‘स्टॉप डायरिया’ अभियान राबविण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!