संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- कामठी विधानसभा के विधायक टेकचंद सावरकर इनके द्वारा नमो चषक 2024 महोत्सव क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन कामठी छावनी के गिरजाघर मैदान में आयोजीत किया गया है। इस टूर्नामेंट में कामठी विधान सभा की कुल 78 टीमों ने भाग लिया है क्रिकेट मैच 13 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे,इस स्पर्धा में प्रथम विजता टीम को 51000 रू. तथा उपविजेता टीम को 25000 रू. पुरस्कार दिया जाएगा। 13 फरवरी को विधायक टेकचंद सावरकर की मौजूदगी में नमो-कप क्रिकेट मैचों का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अजय बोधारे, अनिल निधान मोहन मकड़े, उमेश रडके, निशा सावरकर, अजय कदम, संजय कनौजिया, लालसिंह यादव, चेतन खडसे, पकंज साबळे, लाला खंडेलवाल,सुनिल पाटील, कमल यादव, राज हाड़ौती, प्रतीक पडोले, बबलू तिवारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके संकल्पना से आयोजित नमो – चषक आयोजन हेतू सुनील खानवानी, प्रमेंद्र यादव, संदीप कनौजिया, चंदन वर्णम, मुकेश शर्मा, आकाश कनौजिया, कामरान जाफरी, कुणाल गद्दामवार, गजानन तिरपूड़े, राकेश यादव ने सहयोग किया है।उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खिलाड़ी और नागरिक मौजूद थे।
नमो चषक 2024 में कामठी के क्रिकेट प्रेमी का अच्छा प्रतिसाद मील रहा है हजारो की संख्या मे लोग आ रहे है!