कन्हान :- पारशिवनी – आमडी फाटा से पारशिवनी जाने वाले महामार्ग पर जानलेवा खड्डो के कारण आवगमान मे भीषण परेशानीयो का सामना छोटे बडे वाहन चालको दो पहिया वाहन चालोको को दिन प्रतिदिन हो रही है. जिससे आये दिन छोटी बडी दुर्घटना होना आम बात हो गई है.इस मार्ग पर करीबन 6 महा से निर्माण कार्य बंद पाडा हुवा है जण सामान्य को हो रही भीषण परेशानीयो से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे द्वारा आमडी फाटा पारशिवानी रोड पर खड्डे मे वृक्ष लागाकर संबंधित प्रशासन के विरोध मे नारे बाजी कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नागपूर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष रोशन फुलझेले के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधी मंडल ने एच.जी. इन्फ्रा कंपनी के मुख्य कार्यलय मे ज्ञापन सोपकर महामार्ग पर घटी घटनापर कंपनी प्रबंधनं को अवगत कराया और महामार्ग का निर्माण कार्य अविलंब सुरुकर यातायत वेवस्था सुचारू रूप से सुरू करने की मांग मनसे प्रतिनिधी मंडल ने कंपनी प्रबंधन को चेतावणी दी की एक सप्ताह के भितर महामार्ग ग की संपूर्ण समस्यायों को दूर किया जाय. अन्यथा जनहित मे कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वावार पर मनसे आंदोनलनात्मक कारवाही करेगी.
प्रतिनिधी मंडल मे शेखर दूंडे जिल्हा अध्यक्ष, सुरेश वंदिले किसान सेना, जिल्हा अध्यक्ष डॅनी धनोरे, तालुका अध्यक्ष प्रदीप मनगटे,तालुका अध्यक्ष किसान सेना विक्की नांदुरकर,तालुका उपाध्यक्ष, रॉकी चवरे, तालुका उपाध्यक्ष रामटेक शेखर केळवदे, शहर अध्यक्ष मनोहर भगत, संदीप मेश्राम. मंगेश कुंभारे. सूरज मेश्राम रोहित वासनिक उपस्थिती थे.