सरकारी वैद्यकीय आरोग्य विभाग ने अरविंदकुमार रतूड़ी एवं उनके संगठन को दिया करोना योद्धा सम्मान 

नागपूर :- नागपुर महानगरपालिका महाराष्ट्र राज्य शासन मुख्यालय सिविल लाइंस सदर में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता, महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केंद्रीय पदाधिकारी एवं म.न.पा नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन के स्वास्थ्य, शिक्षा,स्वच्छता मित्र अरविंदकुमार रतूड़ी तथा उनके सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स नागपुर महाराष्ट्र को करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया यह प्रतिष्ठित सम्मान और प्रमाणपत्र रतूड़ी को उनके और उनके सामाजिक संगठन द्वारा वैश्विक राष्ट्रीय आपदा कोविड 19 महामारी में गरीब निर्धन, ज़रूरतमंद लोगों के लिए गए निशुल्क ,निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष मानवतावादी जनसेवा कार्यों के लिए जैसे कि लगभग ३३०० कोविड १९ वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाजों से स्वयं ख़र्च से करने, करोना वायरस से बचने हेतु जन- जागृति अभियान चलाने, करोना मरीजों को कोरेंनटाइन सेंटर पहुंचाने, प्लाज्मा दान करवाने, गंभीर मरीजों को अस्पताल के साथ साथ सस्ती कीमत पर दवाइयां, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, नक़ली करोना दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने, उन्हें न्यायलय से सजा दिलवाने, राशन और जरूरतमंद वस्तुओं की कालाबाजारी रूकवाने ,परप्रांतीय मजबूर लोगों को उनके राज्यों में शासन-प्रशासन की मदद से भेजने जरूरतमंदों को पका खाना, कच्ची राशन ,जीवन आवश्यक सामग्री दान करने, करोना बाधित लोगों और उनके परिजनों, श्रमिकों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने आदि इंसानियत मानवतावादी कार्यो के लिए यह सम्मान महानगर पालिका नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार के हाथों दिया गया तथा इस अविस्मरणीय मौके पर डॉ. बहिरवार द्वारा रतूड़ी तथा उनके संगठन के ३० सालों से निरंतर चले आ रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की गई और भविष्य में भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहकार्य करने की इच्छा व्यक्त करते हुए रतूड़ी के उज्वल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर म.न.पा वैद्यकीय आरोग्य विभाग के अधिकारी व वरिष्ठ कनिष्ठ कर्मचारी उपस्थित थे रतूड़ी ने यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता पिता परिवार के साथ साथ अपने सामाजिक कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मदद करने वाले लोगों को समर्पित किया

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ARMY OPENS SITABULDI FORT ON 15 AUGUST 2023

Wed Aug 9 , 2023
Nagpur :-  Heritage Sitabuldi Fort will be opened on the occasion of 76th Independence Day (15 August 2023). The public can visit the Historical Fort from 09 AM to 04 PM. The entry to the Fort shall be from Army Recruiting Office gate opposite the Railway Station. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!