– दिनेश दमाहे,मुख्य संपादक
नागपूर /बोरी – नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानिक अपराध शाखा (LCB) ने मोपेड ( बाइक ) चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की दो मोपेड ( बाइकें ) बरामद कि है । पकड़े गए चार अपराधियों में नाम 1) निसार नसीर शेख, १९ वर्षे २) सूरज तुळशीराम वागडे, २९ वर्षे 3) वैभव सुभाष तामगाडगे 20 वर्षे ४) प्रतीक शेषराव पाटील १९ वर्षे, सभी वर्धमान नगर, बोरी के रहवासी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानिक अपराध शाखा (LCB) के एपीआई जितेन्द्र वैरागड़े, एएसआई चंद्रशेखर घाड़ेकर, एचसी बर्वे, पटल, एनपीसी मयूर, अजीज, सत्यशील डीएचसी भाऊराव की टीम गस्त पर निकले थे | गस्त के दर्मियान मुखबिर से सूचना मिली की बोरी पुलिस स्टेशन से Cr.N. 536/21 धारा 379 IPC दाखल गुन्हे की दो मोपेड ( बाइकें ) लेकर चार युवक आ रहे हैं। जानकारी मिलते ही LCB की टीम ने बड़े सुजबुज से चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा | उनके पास से LCB ने दो मोपेड (बाइक) जप्त की है जिसकी कुल किमत 1,00,000/- आकी जा रही है | चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर आगे की जांच के बोरी पुलिस को सोप दिया गया है |