टीम वेकोलि से सीएमडी मनोज कुमार हुए ‘रू-ब-रू’

नागपूर:-‘रू-ब-रू’ की श्रृंखला में आज दिनांक 17.01.2023 को सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेकोलि से संवाद किया। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि कोयला उत्पादन में वेकोलि तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कोयला उत्पादन में वेकोलि ने 41.90 मिलियन टन के लक्ष्य को पार करते हुए 42.23 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। यह अब तक के लक्ष्य से 0.8 % एवं गत वर्ष की तुलना में 13.60 % अधिक है।

डिस्पैच की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वेकोलि ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 46.27 मिलियन टन प्रेषण किया है। यह गत वर्ष की तुलना में 42000 टन अधिक है। माह जनवरी में वेकोलि ने औसतन 2 लाख 10 हज़ार टन प्रेषण के दर को प्राप्त कर लिया है।

आगे उन्होंने ओबीआर की स्थिति पर कहा कि वेकोलि ने अब तक 232.9 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निष्कासन किया है। यह गत वर्ष की तुलना में 13.40 प्रतिशत अधिक है।

कार्यक्रम के दौरान 105 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘स्टार पर्फोर्मर’ के सम्मान से नवाज़ा गया। इन में से वेकोलि मुख्यालय के नवनीत खरे, वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) तथा सुमित मेहरोलिया, हेड प्यून, को सीएमडी मनोज कुमार ने पुरस्कृत किया। इसी प्रकार मिमोह कोटिया, उप प्रबंधक (सीडी) को निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार तथा नीरज गुरवे, लाइन मैन, को निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह ने पुरस्कृत किया।

कुमार ने अपने संबोधन में विश्वास जताया कि सभी कर्मी अपने बेहतरीन कार्य से अगली ‘स्टार पर्फोर्मर’ सूची में शामिल होंगे। उन्होंने सभी से अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यू-ट्यूब लाइव के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस माध्यम से वेकोलि के सभी क्षेत्र तथा बड़ी संख्या में कर्मी गण ‘रू-ब-रू’ कार्यक्रम से जुड़े।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Honour to Meet Narayana and Sudha Murthy

Tue Jan 17 , 2023
Nagpur;- It was a Memorable and Blissful Day in the life of Dr. Uday Bodhankar as he could seek blessings from Respected Narayana Murthy and  Sow Sudha Murthy both legendary personality of India in Bengaluru. Both of them are so simple, humble and full of positive energy & enthusiasm with Mission and vision to serve the suffering community through NGO. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!