सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :- हिंदू हृदय सम्राट, शिवसेना प्रमुख, संस्थापक बालासाहेब ठाकरे, शिवसेना पार्टी प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आशीर्वाद से, शिवसेना नेता और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे, शिवसेना के उप नेता और युवा सेना के महासचिव अमोल कीर्तिकर, युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई, पूर्व विदर्भ युवा सेना के मार्गदर्शन में कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ. सचिव हर्षल काकड़े को युवा सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया. जैसा कि पार्टी में हर्षल काकड़े का काम महत्वपूर्ण है, आदित्य ठाकरे ने काकड़े पर विश्वास दिखाया इस लिए ठाकरे परिवार को काकडे ने धन्यवाद दिया। वरिष्ठ अधिकारी,पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ता मुख्य रूप से पूरे महाराष्ट्र राज्य से हर्षल काकड़े को बधाई दे रही हैं। हर्षल काकड़े की सराहना शिवसेना के पूर्व मंडल, नागपुर महानगर के पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, अधिकृत संगठन पदाधिकारी और तमाम शिवसैनिक काकडे को बधाई दे रही हैं.