नागपुर :- श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा संघ नागपुर द्वारा ३ जनवरी से ८ जनवरी तक श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा का आयोजन किया हैं. यात्रा के संघपति दिलीप शांतिलाल जैन ने बताया इस वर्ष यात्रा का २२ वा वर्ष हैं. सम्मेद शिखरजी में जैन धर्म के २४ तीर्थंकरों में से २० तीर्थंकर मोक्ष गए हैं. झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले मधुबन यह तीर्थस्थल पहाड़ियों पर हैं. २७ कि.मी की पूरे पहाड़ियों की वंदना भक्तगण करते हैं. जैन तीर्थंकरों के चरण इस स्थान पर हैं. जैन अनुयायियों के लिए सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा बहुत महत्व हैं. कोई भी भक्त का जीवन में एक बार तीर्थयात्रा करने से जीवन धन्य होता हैं.
सभी यात्री नागपुर रेलवे स्टेशन से ३ जनवरी को सुबह रवाना होंगे, ४ जनवरी को सम्मेद शिखरजी पहुचेंगे. ५ जनवरी को शाम ७:३० बजे से ४८ दीपों द्वारा भक्तामर पाठ होगा, वंदना महेंद्र जैन प्रस्तुत करेगी. शुक्रवार ६ जनवरी को सुबह ६ बजे श्री आदिनाथ मंदिर बीस पंथी कोठी में मुनिश्री पीयूषसागर के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान होगा. शुक्रवार ६ जनवरी को दोपहर २ बजे सभी जिनालय की सामूहिक वंदना होगी संयोजन महेंद्र जैन, नीरज पलसापुरे, प्राची पोहरे करेंगी. शाम ७ बजे से भजन संध्या होगी. शनिवार ७ जनवरी को सुबह ७ बजे से शांतिनाथ महामंडल विधान होगा. ८ जनवरी को सभी यात्रियों की नागपुर में वापसी होगी.