नागपुर :- नागपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स लिमि. की ओर से पत्रकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्यों के लिए पत्रकारों का सत्कार किया गया जिसमें शंखनाद चैनल के सुनील कुहीकर, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र उट्टलवार, विनोद आंभोरे, क्षितिज देशमुख, बीसीएन न्यूज राजकुमार मोहोड, प्रफुल्ल नटिये, दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर कुणाल जायसवाल, लोकमत समाचार के आनंद शर्मा तथा स्वतंत्र पत्रकार एवं उपाध्यक्ष, विप्र फाउण्डेशन, नागपुर जिला रितु शर्मा का समावेश था।
कार्यक्रम में एसीसीएल के अध्यक्ष गोविंद पसारी, सचिव तरुण निर्बाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू, उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष वसंत पालीवाल, सहसचिव विवेक मुरारका तथा पुरुषोत्तम ठाकरे, गिरीश लिलडिया, निखिल काकाणी, मनोज बाडगी, वेणुगोपाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नाथाभाई पटेल, सुशील जेजानी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे।