विदर्भ की महिलाओं के लिए निशुल्क पुलिस भर्तीपूर्व प्रशिक्षण शिविर

क्लिक टू क्लाउड और बेटियां शक्ति फाउंडेशन का उपक्रम
नागपुर –  भविष्य में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया बड़े पैमाने पर होनेवाली हैं। विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र की महिला युवतियों को सफलता प्राप्त इस उद्देश से क्लिक टू क्लाउड और बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में नागपुर में विदर्भ की महिला युवतियों के लिए निशुल्क पुलिस भर्तीपूर्व निवासी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया हैं।
     विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और अन्य साधनों का अभाव होने से महिलाओं का भविष्य दिनोंदिन अंधकारमय हो रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं परिश्रमी होने के बावजूद उन्हें मार्गदर्शन और आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने से अनेक क्षेत्रों में पिछड़ रही हैं। आनेवाले समय में महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया होनेवाली हैं। विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सफलता दिलाने हेतु क्लिक टू क्लाउड इस अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत मिश्रा के संकल्पना और सहयोग से बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा निशुल्क पुलिस भर्तीपूर्व निवासी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया हैं। शिविर तीन माह तक रहेगा इस शिविर में तांत्रिक पध्दती से मैदानी प्रशिक्षण, लेखी परीक्षा का उच्च दर्जा का प्रशिक्षण, स्पर्धा परीक्षा की किताबे निशुल्क दी जायेंगी।
      प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 20 जुन 2022 हैं, प्रवेश निशुल्क हैं। बारहवीं पास और 17 से 28 वर्ष के आयु की महिलाएं बेटियां शक्ति फाउंडेशन कार्यालय, चामट लॉन रोड, पंजाब नेशनल बैंक के सामने खरबी, नागपुर में संपर्क करने की अपील आयोजको ने की हैं।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागरी समस्या निवारण केंद्रांद्वारे आतापर्यंत 248 तक्रारींचे निराकरण

Wed Jun 8 , 2022
नागपूर : नागरिकांच्या मुलभूत तक्रारींच्या अनुषंगाने मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी. यांनी दिलेल्या निर्देशाप्रमाणे झोनस्तरावर स्थापन करण्यात आलेल्या कोरोना नियंत्रण कक्षांना ‘नागरी समस्या निवारण केंद्र’ म्हणून कार्यान्वित करण्यात आले आहे. या केंद्रांना नागरिकांचा उत्तम प्रतिसाद मिळत असून मंगळवारी 7 जून पर्यंत झोन स्तरावर नागरी समस्या निवारण केंद्रांमध्ये 347 तक्रारी प्राप्त झालेल्या असून आतापर्यंत दहाही झोनमधील 248 तक्रारींचे निराकरण करण्यात आले आहे. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!