संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी ता प्र 7 :- रनाळा ग्राम पंचायत अंतर्गत विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के सभागृह में मंगलवार को सत्य साईं सेवा समिति द्वारा निशुल्क आरोग्य शिबीर का आयोजन किया गया. शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई. शिविर में सत्य साईं सेवा समिति नागपुर जिला अध्यक्ष भुजंगराव चौधरी, डॉ. तनवीस बावनकसे, डॉ.श्रीकांत कुर्रेवास, मनोहर ठाकरे, किशन बोरकर, अनिल कडू, क्यूट सर,विनय नायडू सहयोगी जाखमाता बहुद्देशीय संस्था अध्यक्ष प्रदीप (बाल्या) सपाटे, दिव्यांग बहुद्देशीय संस्था अध्यक्ष बॉबी महेंद्र, भटके विमुक्त हक्क परिषद महाराष्ट्र अध्यक्ष महेश गिरी, कामठी अर्बन निधि बैंक लिमिटेड डायरेक्टर नितिन ठाकरे, युवा चेतना मंच अध्यक्ष डॉ.प्रा.पराग सपाटे आदि ने अपनी सेवाएं दी.
सत्य साईं सेवा समिति द्वारा निशुल्क आरोग्य शिबिर
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com