9 जनवरी के दिन ‘वीर सावरकर – दी मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ इस पुस्तक का गोवा में लोकार्पण !

नागपुर – भारतीय इतिहास में वीर सावरकर एवं उनका भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में सहभाग विस्मृत नहीं हो सकता । अंडमान की कालकोठरी में छलयातनाएं सहन कर मातृभूमि के लिए कार्य करनेवाले वीर सावरकरजी के भाग्य में मात्र उपहास ही आया । आज भी झूठी जानकारी के आधार पर दुष्प्रचार कर उन्हें बदनाम करने का प्रयत्न किया जाता है । इसे रोकने के लिए उसे ऐतिहासिक प्रमाणों सहित उत्तर देना आवश्यक था तथा राजनीतिक मतभेद दूर कर सावरकरजी को प्राप्त दूरदृष्टि का लाभ उठाया होतातो भारत का विभाजन भी टल सकता था । इस दृष्टि से शोध कर केंद्रीय जानकारी आयुक्त एवं विख्यात लेखक श्रीउदय माहुरकर और सहलेखक चिरायू पंडित ने ऐतिहासिक प्रमाणों सहित सावरकरजी के जीवन पर नया प्रकाश डालनेवाला पुस्तक ‘वीर सावरकर – दी मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ लिखा है । इस पुस्तक का गोवा का लोकार्पण समारोह रविवारी, 9 जनवरी 2022 के दिन दोपहर 4.30 बजे स्थल गोवा विद्यापीठ, ‘केमिकल साइन्स’ सभागृह, तालिगांव, गोवा में  होगाऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे जी ने पणजी में एक पत्रकार परिषद में दी ।  इस पत्रकार परिषदको ‘स्वराज्य संघटन’ के  अध्यक्ष श्रीप्रशांत वाळकम्हापसागोवा एवं  हिंदु जनजागृती समिती के श्रीगोविंद चोडणकर यह भी उपस्थित थे ।

इस लोकार्पण समारोह को लेखक एवं केंद्रीय जानकारी आयुक्त श्रीउदय माहुरकरतपोभूमी कुंडई के .पूब्रह्मेशानंद स्वामीमुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के स्वासावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष श्रीप्रवीण दीक्षित (निवृत्त पुलिस महासंचालकमहाराष्ट्रतथा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे उपस्थित रहेंगे ।

गोमंतक के सावरकरप्रेमी एवं राष्ट्रभक्त नागरिक इस पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम को अवश्य उपस्थित रहेंऐसी नम्र विनती है । नम्र सूचना – कार्यक्रम स्थल पर कोविड संदर्भ में सरकार ने घोषित किए सावधानी के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

PM to inaugurate second campus of Chittaranjan National Cancer Institute in Kolkata on 7th January

Thu Jan 6 , 2022
-Campus to provide comprehensive care to cancer patients especially those from Eastern and North-Eastern parts of the country -In line with PM’s vision to expand and upgrade health facilities all across the country   NEW DELHI DT: 06 JAN 2022 – Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate the second campus of Chittaranjan National Cancer Institute (CNCI) in Kolkata on […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com