मुंबई :- राज्य सरकार की 19 जून 2023 की ‘आई’ महिला केंद्रित/लिंग समावेशी पर्यटन नीति के अनुसार, महिला पर्यटकों और महिला उद्यमियों के लिए एमटीडीसी की विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं। पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने जानकारी दी है कि इस नीति के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर 1 से 8 मार्च 2024 तक 8 दिनों के लिए महामंडल के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आवास गृहों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
मंत्री महाजन ने कहा, एमटीडीसी के रिसॉर्ट्स/पर्यटक आवास राज्य के प्रत्येक कोने में महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं। महामंडल के कुल 34 पर्यटक आवास, 27 उपहारगृह, निवास और जलपान (Bed and Breakfast), महाभ्रमण, कलाग्राम, यात्री केंद्र (Visitor Centre’s) ईको टूरिज्म जैसे अनुभवशील उपक्रम हैं। साथ ही हाल ही में एमटीडीसी ने जवाबदेह पर्यटन (Responsible Tourism) के तहत एक बड़े स्तर पर गतिविधि शुरू की है। इसी प्रकार बीच रिसॉर्ट, हिल रिसॉर्ट, जंगल रिसॉर्ट जैसे विभिन्न प्रकार के पर्यटक आवास और उपहारगृह तथा बोट क्लब, स्कूबा डाइविंग (IISDA) आदि जल क्रीड़ा केंद्र पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
मंत्री महाजन ने कहा, महाराष्ट्र राज्य पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण राज्य है। महाराष्ट्र देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 6 विश्व धरोहर स्थल, 850 से अधिक गुफाएं, करीब 400 किले और दुर्ग स्थित हैं। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र विभिन्न पर्वत श्रृंखलाओं, राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभयारण्यों, समुद्र तटों, नदियों, सांस्कृतिक विरासत, रीति-रिवाजों, परंपराओं, वेशभूषा, त्योहारों, उत्सवों से समृद्ध है। महाराष्ट्र के ये शानदार, दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थल सदैव देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। 1975 में अपनी स्थापना से लेकर महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल पूरे महाराष्ट्र में प्रथम क्रमांक की अग्रणी पर्यटन संस्था है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के सभी पर्यटक आवास गृहों में ‘अतिथि देवो भव’ के मूल्यों का पूरी तरह से पालन किया जाता है। एमटीडीसी को महाराष्ट्र में एक प्रसिद्ध महामंडल के रूप में देखा जाता है जो रिसॉर्ट्स और पर्यटक आवासों में पर्यटकों को उत्तम आतिथ्य प्रदान करता है।
इस अवसर का लाभ उठाने के लिए महामंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mtdc.co. पर संपर्क करें। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं। आपके पास पहचान पत्र होना चाहिए। यह छूट केवल महिला पर्यटकों के लिए है। महिला पर्यटकों को आवास में प्रवेश (चेक-इन) के समय उपस्थित रहना अनिवार्य है।
इसके लिए नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं। यह छूट 01 से 08 मार्च की अवधि तक वैध रहेगी। यह छूट कॉन्फ्रेंस हॉल, लॉन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम पर लागू नहीं है। छूट में नाश्ता शामिल नहीं है. इस ऑफर के अंतर्गत बुकिंग राशि रिफंडेबल और हस्तांतरणीय नहीं है। इस छूट को वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी अन्य छूट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। एक समय में केवल एक ही छूट का लाभ उठाया जा सकेगा।
यह छूट एमटीडीसी की लीज प्रॉपर्टी के लिए (अंबोली, त्र्यंबकेश्वर, तुलजापुर) की गयी बुकिंग और किसी अन्य ओटीए (OTA) प्लेटफॉर्म के माध्यम से की गयी बुकिंग के लिए मान्य नहीं है। पर्यटक डिस्काउंट प्रोमो कोड का उपयोग केवल एक बार ही कर सकेंगे। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए इसके पहले की गयी बुकिंग पर प्रोमो कोड लागू नहीं होगा।
बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय इन नियमों और शर्तों को बदलने का अधिकार एमटीडीसी के पास सुरक्षित है। इस प्रोमो कोड का उपयोग करके एक समय में केवल एक कमरा बुक किया जा सकता है। जिस व्यक्ति के नाम पर बुकिंग की जायेगी, उसे चेक-इन के समय उपस्थित रहना अनिवार्य होगा अन्यथा बुकिंग की पूरी राशि जमा करनी होगी।
सभी क्षेत्रों में महिलाओं के अमूल्य योगदान की सराहना करने के उद्देश्य से एमटीडीसी अपने ‘आई’ (AAI) उपक्रम के तहत इस रियायत की घोषणा कर रहा है। इस योजना से पर्यटन के लिए माहौल बनेगा और महिलाओं को महाराष्ट्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही सही अर्थों में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि होगी और महिला पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट www.mtdc.co पर संपर्क करें। एमटीडीसी का यह ऑफर न केवल महाराष्ट्र, बल्कि भारत और विदेश की सभी महिलाओं के लिए एक विशेष उपहार है। एमटीडीसी ने अपील की है कि महिला पर्यटक इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।
पर्यटन विभाग की सचिव जयश्री भोज, एमटीडीसी की प्रबंध निदेशक श्रद्धा जोशी-शर्मा और एमटीडीसी के महाप्रबंधक चंद्रशेखर जयसवाल के मार्गदर्शन में राज्य में ‘आई’ महिला केंद्रित/लिंग समावेशी (Gender Inclusive) पर्यटन नीति लागू की जा रही है।