गुढीपाडवा के अवसर पर 40 फुट ऊंचा ध्वजारोहण

– बेलिशॉप प्राचीन श्री शिव मंदिर में नवरात्र उत्सव

नागपुर :- बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी कामठी रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में गुढीपाडवा व चैत्र नवरात्र उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में 40 फुट ऊंचे स्तंभ पर 12 फुट की विशाल ध्वजा फहराई गई। माताजी के मंदिर में मुख्य घटस्थापना यजमान वीरेंद्र झा व चित्रा झा द्वारा की गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भक्तो की मनोकामना अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गई। पूजन विधि प. राजेश दिवेदी के मार्गदर्शन में की गई। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। घट स्थापना के पश्चात हवन, आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

नवरात्र उत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह नित्य आरती, अभिषेक व शाम कों 7.30 बजे आरती होगी। 28 मार्च को सप्तमी माताजी की सामुहिक आरती शाम 7.30 बजे होगी। 29 मार्च बुधवार को सुबह 9 बजे महा अष्टमी हवन, 12 बजे सामुहिक कन्यापूजन होगा।

उसी तरह 30 मार्च गुरुवार को सुबह 10 बजे सुंदरकांड पाठ, दोपहर 12 बजे रामजन्म उत्सव व रामजी का अभिषेक होगा। शाम 4 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम की सफलतार्थ पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, शरद शर्मा, प्रकाशराव (गुंडू राव), पी. हरिदास, जुगालकिशोर शाहू, उमेश चौकसे, प्रेमदास यादव, मनीष नायडू, श्रीकांत रॉय, गणेश कोटूलवार, पुष्पा नागोत्रा, पी. कन्याकुमारी, अनुराधा नागोत्रा, शशि यादव, रमेश पटनायक, विलास खाड़े सहित सभी सदस्य प्रयासरत है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विद्यापीठात भगतसिंग, राजगुरू व सुखदेव यांचा ‘शहीद दिन’ संपन्न

Thu Mar 23 , 2023
अमरावती :-23 मार्च हा दिवस शहीद दिन म्हणून विद्यापीठात पाळण्यात आला. याप्रसंगी भारतीय स्वातंत्र्य युध्दातील मुकुटमणी तसेच थोर क्रांतीकारक भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव यांचा शहीद दिन विद्यापीठात संपन्न झाला. याप्रसंगी प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर यांनी शहीद भगतसिंग, राजगुरू व सुखदेव यांच्या प्रतिमेचे पूजन व पुष्पार्पण करून विद्यापीठाच्यावतीने अभिवादन केले. शहीद दिन कार्यक्रमाला कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, आजीवन अध्ययन व विस्तार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com