– विश्व जागृति मिशन की बैठक 7 को
नागपुर :- विश्व जागृति मिशन मंडल नागपुर की ओर से 17 जनवरी से आचार्य श्री सुधांशु महाराज के सानिध्य में विराट भक्ति सत्संग का आयोजन रेशिमबाग मैदान में किया गया है। इसकी पूर्व तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी, महिला समिति सदस्य, युवा क्रांति दल तथा सभी गुरु भाई, बहनों की बैठक 7 जनवरी को दोपहर 2.30 से 5 बजे तक विश्वजागृति मिशन दिल्ली के सदस्य मनोज शास्त्री की उपस्थिति में होगी।यह विशेष सभा झूलेलाल मंदिर, गांधी सागर, सुभाष नगर में रखी गई है। सभी से उपस्थिति की अपील विश्वजागृति मिशन नागपुर शाखा ने की है।