नागपुर :- जरीपटका क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी के घर की स्लाइडर खिड़की को खोलकर अज्ञात चोर बेटी के बेडरूम से नकदी और गहने सहित करीब 16 लाख 10 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट नं. 42, कुशी नगर, जरीपटका, नागपुर निवासी प्रदीपकुमार तुरसोमल सचदेव (50) कपड़ा कारोबारी हैं। गत 21-22 अक्टूबर को अज्ञात चोर बेटी के कमरे में रखी आलमारी से सोने के गहने व नकदी 15 लाख रुपए सहित करीब 16 लाख 10 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार अरुण क्षीरसागर के मार्गदर्शन में थाने की महिला उपनिरीक्षक सोनवने ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (अ), 331(3), 331(4) भा. न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़ा कारोबारी के घर 16.10 लाख रु. की चोरी
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com