नागपुर :- नागपुर में विकास तो चहु और दिखाई दे रहा है। विकास की दौड़ में कई पुरानी धरोहर उजड़ रही है। ऐसे ही मोतीबाग चौक पर स्थित 100 वर्ष पुराना पेड़ आज विकास की बलि चढ़ गया है। कड़वी चौक से गोलीबार चौक व संतरा मार्केट के लिए बन रहे पुलिया के पिलर की जगह पर आ रहे इस 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को आज काट दिया गया। जिससे आस पास रह रहे लोगों की आखों में आसू थे। उन्होंने बताया की इस पेड़ से हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं।
ज्ञात हो की इस पुलिया का भूमिपूजन अप्रैल 2021 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथो हुआ था। इस पुलिया को डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष रखा गया था। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है की अभी आधा भी काम पूरा नहीं हुआ है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।